
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने IPL की तुलना World Cup से की, कहा-खेलने को हूं तैयार लेकिन...
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंउर ग्लेन मैक्सवेल इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को कोविड 19 के कारण स्थगित कर दिया है. ऐसे में अब बीसीसीआई के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल को छोटे स्तर का वर्ल्ड कप मानते हैं.
Also Read:
बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने की अनुमति मांगी है, जहां क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अभी तक कोविड-19 के कम मामले सामने आए हैं.
‘अगर सबकुछ सही रहा तो…’
मैक्सवेल ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’से कहा, ‘आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और पृथकवास समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं. अगर सबकुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिए नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है.’
उन्होंने कहा, ‘विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर काफी रोमांच मिलता है, इसमें विश्व कप की तरह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, लेकिन छोटे स्तर पर. अगर सब सही हुआ तो मैं इसके लिये उपलब्ध रहना पसंद करूंगा.’
पिछले साल मेंटल ब्रेक पर चले गए थे मैक्सवेल
यह ऑलराउंडर इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा है. 31 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं के कारण ब्रेक लिया था.
मैक्सवेल ने कहा कि वह हालांकि राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के संपर्क में रहे. उन्होंने कहा, ‘साल के इस समय घर पर रहना थोड़ा लग्जरी की तरह था. मैंने समय का लुत्फ उठाया, दिमागी और शारीरिक रूप से तरोताजा हुआ.’ मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम का हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें