
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे लीग मैच में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए. एलएसजी ने गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा है.
गुजरात टाइटन्स टीम: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुधारसन, यश दयाल, नूर अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मनन वोहरा, क्रुणाल पांड्या, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, शाहबाज नदीम, एविन लुईस , मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव
LIVE GT vs LSG Score 2022 : आखिरी ओवर के लिए कप्तान केएल राहुल ने आवेश खान को चुना। ओवर की पहली गेंद पर मनोहर ने मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया। अगली गेंद पर एक और शानदार चौके के साथ मनोहर ने लखनऊ की जीत की उम्मीदें तोड़ दी। तीसरी गेंद पर एक रन लेकर मनोहर ने स्ट्राइक तेवतिया को दी। चौथी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाकर तेवतिया ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से जीत दिलाई।
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 19वें ओवर डालने का जिम्मा कप्तान केएल राहुल ने दुष्मांथा चमीरा को दिया। ओवर की पहली गेंद पर मनोहर ने मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया। ओवर की दूसरी गेंद पर मनोहर लेग कटर पर बीट हुए, कोई रन नहीं। तीसरी गेंद पर चमीरा ने यॉर्कर का इस्तेमाल किया, मनोहर ने एक रन लेकर स्ट्राइक तेवतिया को दी। ओवर की पांचवीं गेंद पर तेवतिया ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया। ओवर में कुल 9 रन आए। जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत है।
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 18वां ओवर आवेश खान कराएंगे। पहली गेंद पर मिलर और तेवतिया ने दो रन लिए। दूसरी गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का लगाया। तीसरे गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में मिलर कप्तान राहुल के हाथों कैच आउट हुए। क्रीज पर नए बल्लेबाज हैं अभिनम मनोहर। ओवर में कुल 9 रन आए। गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदो पर 20 रन की जरूरत
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 17वें ओवर में तेवतिया ने बिश्नोई की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की। ओवर की चौथी गेंद पर तेवतिया ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर तेवतिया ने फाइन लेग की दिशा में लगातार दूसरा चौका जड़ा। ओवर में कुल 17 रन आए। गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदो पर 29 रनों की जरूरत
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 16वें ओवर में तेवतिया ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई। हुड्डा की दूसरी गेंद पर तेवतिया ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया। अगली गेंद पर तेवतिया ने आगे बढ़कर चौका जड़ा। ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर ने चौका लगाने के बाद आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का जड़ा। ओवर में कुल 22 रन आए। गुजरात के सामने 24 गेंदो पर 46 रन का लक्ष्य।
LIVE GT vs LSG Score 2022 : टाइमआउट के बाद 15वें ओवर में रवि बिश्नोई अटैक में आए। ओवर में मात्र तीन रन आए। गुजरात को जीत के लिए 28 गेंदो पर 61 रनों की जरूरत है।
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 14वें ओवर में दीपक हुड्डा तेवतिया और मिलर को खामोश रखने में कामयाब रहे, ओवर में मात्र 5 रन गए।
LIVE GT vs LSG Score 2022 : 13वें ओवर में क्रुणाल पांड्या के सामने दो नए बल्लेबाज- राहुल तेवतिया और डेविड मिलर हैं। ओवर में मात्र 4 रन आए। गुजरात को जीत के लिए 42 गेंदो पर 76 रनों की जरूरत है।
All-Pandya Dismissal Update:
Krunal – 1️⃣
Hardik – 0️⃣Next round #AavaDe: 10th May 🗓️#GTvLSG #TATAIPL #Bhaivalry pic.twitter.com/SoFlzE29ik
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 28, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें