गुजरात vs राजस्‍थान: कोलकाता में आज बारिश संभव, मैच धुला तो गुजरात को क्‍यों होगा फायदा ?

आईपीएल 2022 का पहला क्‍वालीफायर मैच जीतने वाली टीम को सीधे खिताबी मैच में जगह मिलेगी. हारने वाली टीम को वापसी का दूसरा मौका मिलेगा.

Published: May 24, 2022 2:17 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Hardik Pandya Sanju Samsun Twitter
Hardik Pandya with Sanju Samsun @ Twitter

कोलकाता के ईडन्‍स गार्डन में आज से प्‍लेऑफ मैचों की शुरुआत हो रही है. क्‍वालीफायर-1 में आज शाम साढ़े सात बजे से गुजरात टाइटंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को जीतने वाली टीम को सीधे आईपीएल 2020 के फाइनल में प्रवेश मिलेगा. हालांकि मुकाबला हारने वाली फ्रेंचाइजी क्‍वालीफायर-2 खेलकर भी फाइनल में पहुंच सकती है, जहां उनकी भिड़ंत एलिमिनटर मैच की विजेता से होगी. यह इस सीजन का पहला मैच है जो महाराष्‍ट्र से बाहर आयोजित किया जा रहा है. हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya) की गुजरात और संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्‍थान इस महा-भिड़ंत के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन क्‍या कोलकाता का मौसम भी दोनों कप्‍तानों का साथ देगा. आइये हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

बारिश की संभावना

दरअसल, आज होने वाले मैच पर बारिश का साया है. एक्‍वावेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में आज हल्‍की बूंदा बांदी संभव है. बारिश का अनुमान आज दोपहर का है. बताया जा रहा है कि शाम को बारिश की संभावना बेहद कम है. रात के वक्‍त भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में यह 100 प्रतिशत नहीं कहा जा सकता कि रात को मैच के वक्‍त बारिश नहीं होगी.

मैच धुला को कैसे निकलेगा नतीजा ?

प्‍लेऑफ के सभी मैचों के नतीजे काफी अहम है. ऐसे में कोई भी मैच धुला तो फिर क्‍या होगा. बीसीसीआई ने मैच में रिजर्व डे की व्‍यवस्‍था नहीं की है. तो फिर क्‍वालीफायर-1 बारिश के चलते धुला तो बीसीसीआई विजेता का ऐलान किस आधार पर करेगी. नियम के मुताबिक अगर बारिश के चलते खेल नहीं हो सका को सुपर ओवर के माध्‍यम से नतीजा निकाला जाएगा. दोनों टीमों को एक-एक ओवर बल्‍लेबाजी का मौका मिलेगा. अगर सुपर ओवर करा पाना भी संभव नहीं हो सका तो लीग स्‍टेज पर टीम के प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया जाएगा. अगर लीग की प्‍वाइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का ऐलान हुआ तो आज गुजरात को सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.