टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) सोमवार को अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर क्रिकेट बिरादरी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस मौके पर उनकी पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ ली हैट्रिक को याद किया है. Also Read - India vs England-विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी को लेकर बोले Ajinkya Rahane- वे तो...
इसके अलावा केकेआर ने भी अपने इस गेंदबाज को बर्थडे की बधाई दी है. कुलदीप के साथ खेलने वाले कई खिलाड़ियों ने भी उन्हें जन्मदिन मुबारक कहा है. देखें टि्वटर पर कुलदीप के जन्मदिन पर किसने क्या लिखा… Also Read - India vs Australia- ओपनर के तौर पर बढ़े होने का ऑस्ट्रेलिया में फायदा मिला: Washington Sundar
BCCI ने कुलदीप इंटरनेशनल उपलब्धियों की तारीफ करते हुए लिखा- Also Read - गाबा टेस्ट जीतने के बाद भी Navdeep Saini को एक टांग पर भगाते रहे थे Rishabh Pant, बयां किए मैच के बाद के पल
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस चाइनमैन गेंदबाज के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो कुलदीप, भारत के जीत का दीया रोशन करके लौटना.’ कुलदीप इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. सचिन ने उसने बर्थडे का रिटर्न गिफ्ट टेस्ट सीरीज में जीत मांगी है.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने लिखा, ‘हमारी अपनी स्पिन मशीन 26 की हो गई है. जन्मदिन की बधाई कुलदीप यादव ऐसे ही चमकते रहो.’
युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे छोटे भाई.’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो कुलदीप. आज का दिन शानदार हो और आने वाला साल सुपर.’
श्रेयस अय्यर ने कुलदीप के साथ यह तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
हनुमा विहारी ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो कुलदीप. आज का दिन और आगे का साल शानदार हो.’