
गरीबी के चलते माता-पिता से रहना पड़ा दूर, कभी बतौर स्पिनर रोहित शर्मा ने शुरू किया था करियर
Happy Birthday Rohit Sharma: रोहित शर्मा आज अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी उन्होंने बतौर ऑफ स्पिनर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन कोच की सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी

Happy Birthday Rohit Sharma: आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रिकॉर्ड 5 बार खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काबिलियत उन्हें आज टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना चुकी है. रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं. साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ उनकी 264 रन की पारी को फैंस शायद ही कभी भुला सकें. आज भले ही रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की थी. जी हां, रोहित शर्मा ने बतौर ऑफ स्पिनर अपना करियर शुरू किया था, लेकिन कोच दिनेश लाड (Dinesh Lad) की सलाह पर उन्होंने बैटिंग पर फोकस किया, जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी.
Also Read:
तंगहाली से गुजर रहा था परिवार
30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित शर्मा के पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट फर्म में काम करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, तो रोहित शर्मा अपने दादा के साथ बोरिवली रहने लगे. हफ्ते में एक दिन वो अपने माता-पिता से मिलने डोम्बिवली जाते.

बचपन में बेहद क्यूट थे रोहित शर्मा.
चाचा से पैसे मांगकर कैंप में लिया हिस्सा
साल 1999 में रोहित शर्मा ने जब पहली बार क्रिकेट कैंप में हिस्सा लिया, तो पिता पैसे देने में असमर्थ थे. ऐसे में उन्हें अपने चाचा से मदद मांगनी पड़ी. कोच दिनेश लाड ने उन्हें स्कूल बदलने के लिए कहा, ताकि स्कॉलरशिप मिल सके, जिसके लिए आखिरकार रोहित शर्मा को मन मारकर यह करना ही पड़ा.

अपने परिवार के साथ रोहित शर्मा. (PC- Twitter)
गेंदबाज बनना चाहते थे और डेब्यू मैच में जड़ दिया शतक
4 साल तक रोहित शर्मा ने स्पिन गेंदबाजी की तैयारी की, लेकिन उनकी बैटिंग देखते हुए कोच ने उन्हें 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार दिया, जहां रोहित ने अपनी चमक बिखेर दी. आखिरकार हैरिस शील्ड टूर्नामेंट (Harris Shield Cricket Tournament) में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर भेजा, जहां उन्होंने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया. सीनियर लेवल पर रोहित शर्मा ने 25 फरवरी 2006 को देवधर ट्रॉफी के साथ डेब्यू किया.
साल 2007 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
कभी गेंदबाज बनने का ख्वाब देखने वाले रोहित शर्मा अब बल्ले से तहलका मचा रहे थे. ऐसे में जून 2007 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल गया. रोहित साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे, जहां क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध नाबाद अर्धशतक जड़ा.

वाइफ और बेटी के साथ रोहित शर्मा.
रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट मैचों में 8 शतक और 1 दोहरे शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3137 रन बनाए हैं. वहीं 230 वनडे मैचों में वह 9283 रन जुटा चुके हैं. एकदिवसीय फॉर्मेट में तीन डबल सेंचुरी के साथ उन्होंने 29 सेंचुरी और 44 फिफ्टी जड़ी है. 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह बल्लेबाज 4 शतक और 26 अर्धशतक के दम पर 3313 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक भी चटकाई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें