Top Recommended Stories

पाकिस्तानी टीम की ओर से खेल चुके Sachin Tendulkar, खुशी-खुशी हो गए थे राजी

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भले ही 16 साल की उम्र में भारत की ओर से डेब्यू किया, लेकिन वह इससे पहले पाकिस्तान की टीम के लिए खेल चुके थे... वो भी भारतीय टीम के खिलाफ...

Published: April 24, 2022 8:00 AM IST

By Rajender Gusain | Edited by Rajender Gusain

Sachin Tendulkar
God of Cricket turns 49 today (File Photo)

24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले सचिन पाकिस्तानी टीम की ओर से खेल चुके थे… जी हां, भले ही आपको इस बात पर यकीन ना आए, लेकिन आपको बता दें कि तेंदुलकर साल 1987 में पाकिस्तान की तरफ से मैदान पर उतर चुके हैं.

Also Read:

मुंबई में खेला गया वो प्रैक्टिस मैच…

उस वक्त पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा था. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की गोल्डन जुबली के मौके पर मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच खेला.

पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग के लिए उतरे सचिन तेंदुलकर

यह मैच 40-40 ओवरों का था. जब भारत की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तो लंच में जावेद मियांदाद (Javed Miandad) और अब्दुल कादिर (Abdul Qadir) ने फील्ड छोड़ दी. पाकिस्तान के पास सब्सटीट्यूट खिलाड़ी का ऑप्शन ही नहीं था. ऐसे में 14 साल के सचिन को पाकिस्तान के लिए फील्डिंग करने उतरना पड़ा. खुद तेंदुलकर ने पाकिस्तानी टीम से फील्डिंग के लिए पूछा था.

करीब आधे घंटे तक भारतीय टीम के खिलाफ फील्डिंग

सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान की टीम के लिए करीब आधे घंटे तक फील्डिंग की. उन्हें वाइड लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर तैनात किया गया था. खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस वाकये का जिक्र अपनी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माई वे’ में कर चुके हैं.

सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह 100 सेंचुरी जड़ने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 6 दोहरे शतक, 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं 463 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 49 शतक और 1 दोहरे शतक की मदद से 18,426 रन बनाए. तेंदुलकर ने भारत के लिए साल 2006 में इकलौता टी20 मैच खेला था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 8:00 AM IST