
HappyNewYear 2019: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
नए साल के मौके वीरेन्द्र सहवाग और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए विश किया.

नई दिल्ली : नए साल के जश्न विश्वभर में मनाया जा रहा है. इस मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी जश्न मनाया. इसके अलावा उन्होंने अपने फैन्स को भी विश किया. अजिंक्या रहाणे, युवराज सिंह और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर सभी को शुभकामनाएं दी. सहवाग ने फैन्स के लिए कुछ खास लाइन्स भी लिखीं. जब कि रहाणे ने एक वीडियो शेयर किया, जो कि ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का है. युवराज ने भी शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया.
Also Read:
दरअसल टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला खेला जायेगा. लिहाजा रहाणे भी इस समय सिडनी में ही हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें नए साल के जश्न पर पटाखे फोड़े जाने का नजारा दिखाई दे रहा है.
कोहली-बुमराह को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का तोहफा, ‘टीम ऑफ द ईयर’ में किया शामिल
देखें वीडियो :
New year scenes at Sydney. The sky was lit with these amazing fireworks! 😍#HappyNewYear2019 pic.twitter.com/JY8359fc4l
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) January 1, 2019
जडेजा-कोहली की ‘मैराथन’ वाली क्लिप, क्रिकेट की यह रेस बनी Most Viewed Video
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सहवाग ने ट्विटर जरिए फैन्स को विश किया. उन्होंने ने अपनी फैमली के साथ भी फोटो शेयर की. सहवाग ने एक कविता की भी लिखी. उन्होंने लिखा, जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है. जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है. अनंत संभावनाओं से भरा, नये साल की शुभकामनाएं!
जो बीत गया वह सीमित है, जाना-समझा है। जो आनेवाला है वह तो अपरिमित है। अनंत संभावनाओं से भरा, नये साल की शुभकामनाएं ! Happy New Year #Happy2019 pic.twitter.com/iN0W4sCAip — Virender Sehwag (@virendersehwag) December 31, 2018
ऑस्ट्रेलिया की हार पर कोच ने दी प्रतिक्रिया, कोहली-पुजारा ने पैदा किया बड़ा अंतर
वहीं युवराज ने फैन्स को एक खास मैसेज दिया. उन्होंने कहा विश करते हुए कहा कि अपना खयाल रखना न भूलें और अपनों का भी खयाल रखें.
Happy New year! 2019 brings new beginnings and it’s time to get up and get going. Make the most of this New Year and accomplish all you have dreamt of. Go the extra distance because I know, you we can Live dare inspire this year! #HappyNewYears pic.twitter.com/fCPrKgCfjq
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) January 1, 2019
बता दें कि नए साल 2019 के मौके पर विश्वभर में जश्न मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देश भर में जश्न का माहौल रहा. क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों ने भी इसे रोमांचक तरीके से मनाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें