Top Recommended Stories

वनडे सीरीज में टीम इंडिया को खली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा की कमी: कोच द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।

Published: January 24, 2022 11:47 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

वनडे सीरीज में टीम इंडिया को खली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा की कमी: कोच द्रविड़
हार्दिक पांड्या, विराट कोहली (AFP)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने माना कि भारतीय वनडे टीम में संतुलन का अभाव है। टीम को मौजूदा सीरीज में छठे सातवें नंबर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी खली।

Also Read:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद द्रविड़ के सामने बीच के ओवरो में खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को शीर्ष क्रम में नहीं उतारने जैसे कई सवाल हैं।

कोच ने कहा, ‘‘टीम की लय संतुलन पर निर्भर करती है। अगर ईमानदारी से देखें तो जो खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं और छठें, सातवें , आठवें नंबर पर ऑलराउंडर के रूप में विकल्प प्रदान करते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।’’

द्रविड़ का इशारा हार्दिक पंड्या और जडेजा की ओर था जो फिटनेस कारणों से बाहर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब वे वापसी करेंगे तो टीम को गहराई मिलेगी। इससे हमें अलग तरीके से खेलने की सहूलियत भी मिलेगी।”

राहुल की कप्तानी पर बोले द्रविड़

के एल राहुल की कप्तानी के बारे में पूछने पर कोच ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि वो उपलब्ध टीम से जो सर्वश्रेष्ठ कर सकता था, उसने किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसने अच्छा काम किया। हारने पर ये सब आसान नहीं होता लेकिन उसने अभी शुरूआत ही की है। वो समय के साथ सीखेगा और कप्तानी का मतलब अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी है। जो भी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। वनडे टीम में कुछ कमी रह गई लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। वो समय के साथ बतौर कप्तान निखरेगा।’’

बीच के ओवरों के बीच भारतीय बल्लेबाजों ने दिशा खो दी

द्रविड़ ने भी इसे स्वीकार करते हुए कहा,‘‘हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। लेकिन दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने पर दक्षिण अफ्रीका ने 290 के करीब रन बनाए और अब हम देखें तो दोनों मैचों में 30वें ओवर के बाद हम लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में थे।हमने कुछ खराब शॉट खेले और निर्णायक क्षणों में चतुराई से नहीं खेल सके।’’

द्रविड़ उनमें से नहीं है जो खिलाड़ियों का नाम लेकर कुछ कहें लेकिन मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों को कई मौके दिये जाने के बाद प्रदर्शन की उम्मीद से उनका इशारा श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत की ओर था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें लगातार मौके दिये हैं और हम चाहते हैं कि वो अपनी जगह को लेकर सुरक्षित महसूस करें। लेकिन सुरक्षा और मौके देने के साथ आप प्रदर्शन की भी उम्मीद करते हैं। इस स्तर पर खेलने वालों से यही अपेक्षा रहती है कि जरूरत के समय वो अच्छा प्रदर्शन करें। हम हरसंभव स्थिरता रखना चाहते हैं ।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आप चौथे, पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि टीम की जरूरत क्या है। श्रेयस तीनों मैचों में जल्दी आउट हो गया। हमें पता है कि ये सभी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और हम हरसंभव उनका साथ देंगे। लेकिन टीम में हर जगह के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत है और इन हालात में ये आसान नहीं होता।’’

शीर्ष क्रम में नहीं मिलेगा मौका, मध्यक्रम में खुद को ढालें अय्यर

उन्होंने ये भी कहा कि भारत के लिये सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलने के लिए वेंकटेश को मध्यक्रम में खुद को ढालना होगा। केकेआर के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले वेंकटेश के बारे में उन्होंने कहा,‘‘छठे गेंदबाजी विकल्प के तौर पर वेंकटेश जैसे खिलाड़ियों को तैयार करना है। वेंकटेश हो या हार्दिक या जडेजा, जब ये वापसी करेंगे तो हमारे पास कई विकल्प हो जायेंगे।’’

द्रविड़ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा आंखें खोलने वाला था और 2023 विश्व कप से पहले जितने ज्यादा वनडे खेलेंगे, टीम संयोजन को लेकर तस्वीर साफ होती जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि हम कहां है और सभी को अपनी भूमिका के बारे में पता है। समय के साथ साथ तस्वीर साफ होगी लेकिन उसके लिये समय सीमा तय नहीं की जा सकती।’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.