भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नए साल की शुरुआत में फैन्स को एक अच्छी खबर सुनाई. उन्होंने मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की. हार्दिक ने इस बात की पुष्टि की कि वो नताशा के साथ रिलेशनशिप में हैं. Also Read - IND vs ENG: पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Ishant Sharma और Hardik Pandya की वापसी
इंस्टाग्राम पोस्ट में हार्दिक और नताश एक दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने अपने पोस्ट के साथ लिखा, “मैं नए साल की शुरुआत अपनी साथी नताशा के साथ करने जा रहे हैं.” Also Read - पिता की मृत्यु पर भावुक हुए Hardik Pandya, बोले- आपको खोने की बात मानना सबसे कठिन चीज
हार्दिक के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर टीम में साथी क्रिकेटर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट को डालने के महज 12 घंटे के बीतर ही 1.1 मिलियन लोग इसे लाइक कर चुके हैं. Also Read - क्रुणाल-हार्दिक पांड्या के पिता का हुआ निधन, बडोदरा के कप्तान बायो-बबल छोड़कर पहुंचे घर
हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद से ही चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हैं. सर्जरी के बाद वो भारतीय टीम में वापसी बेकरार हैं. माना जा रहा है कि हार्दिक जनवरी के अंत में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा होंगे.