Top Recommended Stories

मिताली राज को पीछे छोड़ T20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पूर्व दिग्गज मिताली राज को पीछे छोड़ T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.

Published: June 25, 2022 8:27 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

मिताली राज को पीछे छोड़ T20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर (IANS)

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में मैचविनिंग पारी खेलकर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पूर्व दिग्गज मिताली राज (Mithali Raj) को पीछे छोड़ T20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. कौर महिला क्रिकेट में T20I शतक स्कोर करने वाली एकमात्र भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

Also Read:

दांबुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाजों चमारी अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने की अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से मेजबान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smiriti Mandhana) ने टीम इंडिया का मजबूत शुरुआत दिलाई. मंधाना ने 34 गेंदो पर 39 रनों की पारी खेली. इसी के साथ मंधाना टी20 में 2,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है.

मंधाना ने 84वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की, वो पूर्व कप्तान मिताली राज (70 पारियों) और मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (88 पारियों) के बाद ये कारनामा हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.

11वें ओवर में मंधाना के आउट होने तक भारत ने तीन विकेट के नुकसान तक 86 रन का स्कोर ही बनाया था और श्रीलंका ने मैच में वापसी कर ली थी. जिसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने पारी का जिम्मा संभाला.

हरमनप्रीत ने 32 गेंदो पर दो चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत भारत ने पांच गेंद बाकी रहते 5 विकेट पर 127 रन बनाकर ना केवल दूसरा टी20 बल्कि सीरीज भी जीती.

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं हरमनप्रीत ने इस पारी के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2372 रन बना लिए हैं और वो भारत के लिए सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं.

ये रिकॉर्ड पहले भारतीय दिग्गज मिताली राज (2364) के पास था, जिन्होंने 2019 में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 2011 रन के साथ मंधाना इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.