Top Recommended Stories

सालाना अनुबंध से बाहर किए गए इस पाक पेसर को लगा दूसरा झटका, बचे 2 विकल्प

सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज के साथ इस पेसर को कॉन्ट्रेक्ट से किया गया बाहर

Published: May 15, 2020 12:15 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Kamlesh Rai

सालाना अनुबंध से बाहर किए गए इस पाक पेसर को लगा दूसरा झटका, बचे 2 विकल्प
Sarfraz Ahmed with Hasan Ali @instagram

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में अपने खिलाड़ियों के सालाना अनुबंध जारी किए थे. इसमें कई खिलाड़ियों को प्रमोट किया गया तो कइयों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया. पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हुए तेज गेंदबाज हसन अली अब पीठ की चोट से परेशान हैं. इससे निजात पाने के लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ सकता है.

पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार हसन पिछले साल विश्व कप से ही चोट से जूझ रहे हैं और फरवरी-मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने के बाद वह पीठ दर्द से परेशान हैं.

You may like to read

सूत्रों ने कहा, ‘अप्रैल से ही वह पीठ दर्द से परेशान हैं और पीसीबी ने उनकी चिकित्सा रिपोर्ट ऑस्ट्रेलिया और कुछ अन्य देशों के विशेषज्ञों के पास भेजी है.’

उन्होंने कहा कि अगर विशेषज्ञ पीठ की समस्या के लिए ऑपरेशन की सलाह देते हैं तो बोर्ड उन्हें ऑस्ट्रेलिया या किसी भी अन्य देश में भेजने के लिए तैयार है.

सूत्रों ने कहा, ‘हसन के पास दो ही विकल्प हैं या तो वह लंबी अवधि का उपचार ले या फिर ऑपरेशन करवाए लेकिन सब कुछ विदेशी विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा.’

इन 3 सीनियर खिलाड़ियों को अनुबंध से किया गया बाहर 

पीसीबी ने बुधवार को अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज सहित हसन अली को भी बाहर का रास्ता दिखाया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.