
हर्षल पटेल के साथ विवाद के बाद रियान पराग के समर्थन में उतरे राजस्थान के फील्डिंग कोच, कहा- वो केवल 20 साल का है
मंगलवार को खेले गए आईपीएल 2022 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 रन से हराया।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मुकाबले में नो बॉल को लेकर हुए विवाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में विवादों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) और रियान पराग (Riyan Parag) आपस में बहसबाजी करते नजर आए.
Also Read:
हालांकि मैच के बाद सोशल मीडिया पर भी 20 साल के पराग को काफी आलोचनाओं का सामना पड़ा. जिसके बाद राजस्थान टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक उनके समर्थन में उतरे.
Guys he is just 20 year old … so chill please and support him… he is very good kid With no “Attitude” at all !! @ParagRiyan
— Dishant Yagnik (@Dishantyagnik77) April 26, 2022
याग्निक ने ट्वीट किया, “दोस्तों वो अभी सिर्फ 20 साल का है … तो कृपया शांत रहें और उसका समर्थन करें … वो बहुत अच्छा बच्चा है बिना “रवैया” के !!”
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तो राजस्थान टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के विकेट खोकर मुश्किल में आ गई थी.
जिसके बाद युवा बल्लेबाज पराग ने 31 गेंदो पर 56 रन की नाबाद पारी खेलते हुए राजस्थान को 144 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
बैंगलोर की पारी का आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला था, जिसमें पराग ने एक चौका और दो छक्के लगाए. पारी खत्म होने के बाद जब पराग डग आउट की ओर जाने लगे तो हर्षल ने कुछ कहा जिसकी वजह से पराग वापस मुड़े और गेंदबाज से बहस करने लगे.
बाद में राजस्थान ने ये मैच 29 रन से जीता और पराग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. हालांकि इसके बावजूद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें