आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स पर सात विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली की जीत के हीरो पृथ्वी शॉ रहे जिन्होंने पारी के पहले ही ओवर में सभी छह गेंदों पर चौके लगाए। उन्होंने 41 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है।