लगातार फ्लॉप हाेने के बाद पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (PBKSvsKKR) की टीमें आईपीएल (IPL 2021) के 21वें मुकाबले में आज आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के इतिहास पर नजर डालें तो कुल 27 बार कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबले हुए हैं. इनमें से 18 बार कोलकाता और सिर्फ नौ बार पंजाब को जीत मिली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन बाजी मारता है. इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से हम आपके समक्ष मैच का पल पल का हाल लेकर आएंगे. बने रहिए हमारे साथ.Also Read - इयोन मोर्गन ने किया ECB के फैसले का स्वागत, मैथ्यू मॉट को कोच नियुक्त किए जाने से सहमत
____________________________________ Also Read - आज होगी अग्निपरीक्षा, Mohammad Kaif को Lucknow Super Giants से उम्मीदें
Live Score and Updates, PBKS vs KKR, Vivo IPL 2021: Head to Head Ball by Ball Commentary, Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders at Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 7:30 PM IST Also Read - लखनऊ vs बैंगलोर: कोलकाता में आज भी मौसम रहेगा खराब, क्या बारिश बनेगी रुकावट ?
-
कप्तान इयोन मोर्गन की 47 रन की पारी और राहुल त्रिपाठी द्वारा खेली गई 41 रन की पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को पंजाब किंग्स पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। ये टूर्नामेंट में कोलकाता की दूसरी जीत है। वो अब अंकतालिका में आठवें से पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
-
कोलकाता को लगा तीसरा झटका
-
-
पंजाब के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस जोर्ड ने 18 गेंदों पर 30 रन की आतिशी पारी खेली।
-
आईपीएल 2021 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए।
-
-
पंजाब की हालत पतली, गंवाए पांच विकेट
-
मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट
-
-
Live Score and Updates, PBKS vs KKR, Vivo IPL 2021: शून्य पर आउट हुए क्रिस गेल, कोलकाता ने लिया था डीआरएस