
Asia Cup 2022: सिंगापुर को 9-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत, गुरजीत की हैट्रिक
Women Hockey Asia Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने सिंगापुर को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से रौंद दिया. तीन मैचों में यह उसकी दूसरी जीत है.

एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपना खिताब बचाने उतरी महिला भारतीय टीम ने यहां पूल ए के अपने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए सिंगापुर को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से रौंदकर रख दिया. इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वह इस खिताब पर अपना कब्जा करने से सिर्फ दो जीत दूर है. भारतीय टीम की लीग मैचों में यह दूसरी जीत है. टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में मलेशिया को 9-0 से हराया था, जबकि पिछले मैच में जापान ने उसे 2-0 से हराकर उलटफेर किया था.
Also Read:
पिछले मैच की नाकामी में पीछे छोड़ते हुए भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. गुरजीत (8वें, 37वें, 48वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदले, जबकि मोनिका (छठें, 17वें मिनट) और ज्योति (43वें, 58वें मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल दागे. वंदना कटारिया (8वें मिनट) और मारियाना कुजूर (10वें मिनट) ने भी गोल किए.
Here are the 4️⃣ semi-finalists in the Women's Asia Cup, 2022! 👊🏻
Our #TeamInBlue will be locking horns against Korea, hoping to make the elusive final! 🔥💙#IndiaKaGame #WAC2022 pic.twitter.com/yuFvicl1F2 — Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2022
भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी की तालिका में शीर्ष पर रहने वाले कोरिया से भिड़ेगा. पूल ए के एक अन्य मैच में मलेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान तालिका में शीर्ष पर रहा. अंतिम चार के एक अन्य मैच में उसका सामना चीन से होगा.
Our emphatic victory against 🇸🇬 from the eyes of the 📸! 🔥#IndiaKaGame #WAC2022 pic.twitter.com/o5k4k1JQWv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 24, 2022
टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमों ने स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी में इस साल के एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए स्वत: ही क्वॉलीफाई कर लिया.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें