Top Recommended Stories

Asia Cup 2022: सिंगापुर को 9-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत, गुरजीत की हैट्रिक

Women Hockey Asia Cup 2022: डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने सिंगापुर को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से रौंद दिया. तीन मैचों में यह उसकी दूसरी जीत है.

Published: January 25, 2022 10:14 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Asia Cup 2022: सिंगापुर को 9-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में भारत, गुरजीत की हैट्रिक
महिला एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम @TheHockeyIndiaTwitter

एशिया कप (Asia Cup 2022) में अपना खिताब बचाने उतरी महिला भारतीय टीम ने यहां पूल ए के अपने तीसरे मैच में शानदार खेल दिखाते हुए सिंगापुर को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से रौंदकर रख दिया. इस जीत के दम पर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. वह इस खिताब पर अपना कब्जा करने से सिर्फ दो जीत दूर है. भारतीय टीम की लीग मैचों में यह दूसरी जीत है. टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में मलेशिया को 9-0 से हराया था, जबकि पिछले मैच में जापान ने उसे 2-0 से हराकर उलटफेर किया था.

Also Read:

पिछले मैच की नाकामी में पीछे छोड़ते हुए भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. गुरजीत (8वें, 37वें, 48वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदले, जबकि मोनिका (छठें, 17वें मिनट) और ज्योति (43वें, 58वें मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल दागे. वंदना कटारिया (8वें मिनट) और मारियाना कुजूर (10वें मिनट) ने भी गोल किए.

भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी की तालिका में शीर्ष पर रहने वाले कोरिया से भिड़ेगा. पूल ए के एक अन्य मैच में मलेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान तालिका में शीर्ष पर रहा. अंतिम चार के एक अन्य मैच में उसका सामना चीन से होगा.

टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमों ने स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी में इस साल के एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए स्वत: ही क्वॉलीफाई कर लिया.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 10:14 AM IST