Top Recommended Stories

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने की प्रधानमंत्री Imran Khan की आलोचना, 10 साल का बैन

लॉस एंजिल्स में गोल्ड मेडल विनिंग टीम के खिलाड़ी राशिद अल हसन ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान आलोचना जरूर की है लेकिन अपशब्दों का इस्तेमाल कतई नहीं किया है और वह इस बैन के खिलाफ अदालत में जाएंगे.

Published: February 4, 2022 6:42 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने की प्रधानमंत्री Imran Khan की आलोचना, 10 साल का बैन
हॉकी (प्रतीकात्मक तस्वीर) @AFP

पाकिस्तान के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा रहे राशिद अल हसन ने देश में हॉकी के स्तर में आ रही गिरावट के लिए देश के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को जिम्मेदार ठहराया तो उन पर 10 साल का बैन लगा दिया है. पाकिस्तान के खेल अधिकारियों ने राशिद अल हसन पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है इसलिए उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया है. राशिद 1984 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट टीम पाकिस्तान का हिस्सा रहे हैं.

Also Read:

‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 62 वर्षीय राशिद ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि वह प्रतिबंध को अदालत में चुनौती देने के विकल्प पर विचार कर रहे है.

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान हॉकी महासंघ (PFH) ने गुरुवार को देश में खेल की गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की आलोचना करने के बाद उन्हें 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. प्रतिबंध पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए राशिद ने कहा कि वर्तमान में वह महासंघ में किसी पद पर भी काबिज नहीं हैं.

राशिद द्वारा प्रधानमंत्री के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर पीएचएफ ने एक जांच समिति का गठन किया है. एक बयान के अनुसार यह निर्देश पीएचएफ अध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) खालिद सज्जाद खोखर और सचिव आसिफ बाजवा ने दिए.

राशिद द्वारा दो नोटिसों का जवाब नहीं देने के बाद, पीएचएफ अध्यक्ष के निर्देश पर समिति ने 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया. अधिसूचना की प्रति संसद की खेल संबंधी स्थाई समिति को भी भेजी गई है.

इस मुद्दे पर राशिद ने कहा, ‘सोशल मीडिया या किसी अन्य सार्वजनिक मीडिया पर, मैंने हमेशा प्रधानमंत्री को सम्मान दिया है. एक वाट्सएप ग्रुप पर मैंने केवल इतना कहा कि इमरान खान दावा कर रहे थे कि वह हॉकी के खेल को सही रास्ते पर लाएंगे, लेकिन पिछले तीन वर्षों के दौरान कुछ भी सही नहीं हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने यह भी कहा कि इमरान हॉकी के लिए कोई अच्छा काम नहीं करेंगे.’ राशिद ने कहा देश के नागरिक के तौर पर, उन्हें बोलने का अधिकार है. लेकिन मैंने किसी भी तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 6:42 PM IST