Top Recommended Stories

Haryana Steelers vs Gujarat Giants PKL, Live Streaming: यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Pro Kabaddi 2021 Haryana Steelers vs Gujarat Giants, पीकेएल सीजन-8 में हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बीच सीजन का 84वां मैच खेला जाना है, जो काफी रोमांचक होगा.

Published: January 30, 2022 2:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Pro Kabaddi 2021, Haryana Steelers vs Gujarat Giants, Live Streaming
Pro Kabaddi 2021, Haryana Steelers vs Gujarat Giants, Live Streaming.

Pro Kabaddi 2021, Haryana Steelers vs Gujarat Giants, Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग में 31 जनवरी को पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 14 में से 6 मैच जीतकर चौथे स्थान पर मौजूद है. इस टीम ने 5 मैच गंवाए हैं, जबकि 3 ड्रॉ रहे. वहीं गुजरात 12 में से 6 मैच हारकर 11वें स्थान पर पहुंच चुकी है.

Also Read:

कब और कहां खेला जाएगा Haryana Steelers और Gujarat Giants के बीच कबड्डी मैच?

हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 का यह मुकाबला बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर (Sheraton Grand,Whitefield, Bengaluru) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे Haryana Steelers vs Gujarat Giants मैच का Live Telecast?

आप इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports First, Star Sports Hindi and Star Sports Hindi HD) पर देख सकेंगे.

कहां देखें Haryana Steelers vs Gujarat Giants मैच की live streaming?

प्रो कबड्डी लीग के इस मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध रहेगी.

Haryana Steelers और Gujarat Giants की टीमों में कौन-कौन खिलाड़ी?

Gujarat Giants Full Squads: रेडर- अजय कुमार, भुवनेश्वर गौर, हरमनजीत सिंह, हर्षित यादव, महेंद्र राजपूत, मनिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, राकेश नरवाल, राकेश सुनगोरिया, रतन के, सोहित मलिक, सोनू सिंह. ऑल राउंडर- हादी ओश्तोराकी. डिफेंडर्स- अंकित, रविंद्र पहल, देविंदर अमर सिंह, परवेश भैंसवाल, गिरीश मारुति, सुमित, वैशव चौधरी, सोलेमन पहलेवानी, सुनील कुमार.

Haryana Steelers Full Squad: रेडर: अक्षय कुमार, आशीष, विकास कंडोला, मोहम्मद इस्माइल, विनय. डिफेंडर: रवि कुमार, चंद सिंह, राजेश गुर्जर, सुरेंदर नाडा. ऑल-राउंडर अजय, हामिद नादेर, राजेश नारवाल, रोहित गुलिया, श्रीकांत, विकास जागलान.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 2:26 PM IST