Top Recommended Stories

एशेज सीरीज हारने के बाद क्रिस सिल्वरवुड बोले- मैं अच्छा कोच हूं और मुझे बने रहना चाहिए

कोच क्रिस सिल्वरवुड की अगुवाई में इंग्लैंड में पिछले एक सीजन में 14 में से 10 टेस्ट गंवाए हैं।

Published: January 18, 2022 11:21 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

एशेज सीरीज हारने के बाद क्रिस सिल्वरवुड बोले- मैं अच्छा कोच हूं और मुझे बने रहना चाहिए
क्रिस सिल्वरवुड (File photo)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 0-4 से मिली शर्मनाक हार के बावजूद क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने कहा है कि वो इंग्लैंड के मुख्य कोच के रूप में बने रहना चाहते हैं। पिछले फरवरी में चेन्नई में भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद से इंग्लैंड ने 14 में से 10 टेस्ट गंवाए हैं और केवल एक जीता है।

Also Read:

हाल ही में खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान जो रूट (Joe Root) और कोच सिल्वरवुड पर सवाल उठने लगे थे। डेली मेल ने सिल्वरवुड के हवाले से कहा, “मेरी कोचिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन मैं अभी भी टीम को बेहतर करने के लिए उनके साथ रहना पसंद करूंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा कोच हूं और मुझे कोच बने रहना देना चाहिए, लेकिन कुछ चीजें हैं जो इस समय मेरे हाथ से बाहर हैं।”

इंग्लैंड को पांच मैचों की एशेज सीरीज पहले तीन मैचों में एक के बाद हार मिली थी। रूट की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गाबा में नौ विकेट से, दूसरा एडिलेड ओवल में 275 रन से और तीसरा मैच मेलबर्न में एक पारी और 14 रनों से गंवा दिया था।

इंग्लैंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथे टेस्ट में कड़े मुकाबले के बाद ड्रॉ के साथ 5-0 से हार से बचने में कामयाब रहा था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 11:21 AM IST