
क्या इंग्लैंड टीम के अगले कोच होंगे रवि शास्त्री? भारतीय दिग्गज ने कहा- उस रास्ते मत जाओ
टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री ने ये भी महसूस किया कि अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करने का फैसला करते हैं, तो वो मैदान पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में 0-4 से हारने के बाद कोच के पद से हटने वाले क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) की जगह इंग्लैंड का मुख्य कोच बनने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
Also Read:
59 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सात साल तक भारतीय टीम के साथ 14 में से 10 टेस्ट सीरीज जीती और रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे. वहीं ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में दो बार टेस्ट सीरीज हराया.
द गार्जियन द्वारा एक साक्षात्कार में ये पूछे जाने पर कि क्या वह इंग्लैंड का कोच बनने में दिलचस्पी लेंगे, शास्त्री ने कहा, “अरे नहीं, उस रास्ते पर मत जाओ. भारत के साथ सात साल रहने के बाद मुझे इंग्लैंड के मुख्य कोच बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है.”
शास्त्री ने ये भी महसूस किया कि अगर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी करने का फैसला करते हैं, तो वह मैदान पर और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
शास्त्री का मानना है कि खराब दौर से गुजर रहे इंग्लैंड को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को वापस टीम में लाने की जरूरत है, क्योंकि अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता है. इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी ने अब तक 1177 टेस्ट विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें