Top Recommended Stories

कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता! मैं किसी भी जिम्मेदारी को तैयार: Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम से ड्रॉप किया गया था, लेकिन ये तेज गेंदबाज वापसी को बेताब है. शमी टीम में किसी भी जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं.

Updated: January 26, 2022 9:18 PM IST

By Sajal Patra | Edited by Rajender Gusain

कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता! मैं किसी भी जिम्मेदारी को तैयार: Mohammed Shami
मोहम्मद शमी टेस्ट में 209, वनडे में 148 और टी20 में 18 शिकार कर चुके हैं. (PC- Twitter)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के मुताबिक भारतीय टीम की कप्तानी किसी भी खिलाड़ी के लिए सम्मान की बात है. शमी के अनुसार उन्हें टीम जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही शमी ने आईपीएल ऑक्शन पर भी बयान दिया है. वह इस सीजन किसी भी टीम के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन इस बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते.

Also Read:

मैं किसी भी जिम्मेदारी के लिए तैयार: मोहम्मद शमी

india.com से खास बातचीत में मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मैं इस वक्त कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, उसके लिए तैयार हूं. ईमानदारी से कहूं, तो कौन खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता? लेकिन ये इकलौती चीज नहीं है. मैं टीम के लिए हर संभव योगदान देना चाहता हूं.”

वापसी को बेताब मोहम्मद शमी

साउथ अफ्रीकी दौरे पर मोहम्मद शमी भारतीय वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब वह टीम में वापसी चाहते हैं. तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सभी फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं और खेल के छोटे प्रारूप में अपनी जगह वापस पाने के लिए उत्सुक हैं.

आईपीएल में किसी भी टीम के लिए तैयार मोहम्मद शमी

आईपीएल-2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा. मोहम्मद शमी को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में शमी पर दूसरी फ्रेंचाइजी दांव लगाना चाहेंगी. 31 वर्षीय मोहम्मद शमी के मुताबिक वह किसी भी टीम के साथ जुड़ने को तैयार हैं. ऑक्शन को देखते हुए कुछ भी भविष्यवाणी करना मुश्किल है.

“मैं नीलामी में रहूंगा. मुझे चुनने वाली किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार रहूंगा. मैं इसके लिए तत्पर हूं, लेकिन टीम या कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता. नीलामी में कुछ भी हो सकता है. मैं किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के लिए तैयार हूं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 9:17 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 9:18 PM IST