Top Recommended Stories

टीम मैनेजमेंट जहां चाहे वहां बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं: सूर्यकुमार यादव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है।

Published: February 8, 2022 4:55 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

India vs West Indies, cricket news, latest updates, Rahul Dravid, Rohit Sharma, KL Rahul, Yuzvendra Chahal
सूर्यकुमार यादव (AFP)

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमायर यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया में किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। यादव ने कहा कि नंबर पांच ना मिलना उनके लिए कोई परेशानी की बात नहीं हैं क्योंकि वो किसी भी स्पॉट पर खेलने के तैयार हैं।

Also Read:

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले यादव ने कहा, “मैं फ्लेक्सिबल हूं, टीम मैनेजमेंट जहां चाहता हूं, मैं उस स्पॉट पर बल्लेबाजी करने के लिए फ्लेक्सिबल हूं। हां, मैंने तीन, चार और पांच पर बल्लेबाजी की है और उससे खुश हैं।”

अपने खेल और फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा, “घर पर, मैंने काफी नेट सेशन किए। प्रेरणा अपने आप ही आती है। निश्चित तौर पर जब भी मौका होगा मैं गेंदबाजी भी करूंगा। जब भी उन्हें लगता है कि वो मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं, मै तैयार रहूंगा।”

पहले वनडे में जीत के बाद टीम की बल्लेबाजी के बारे में सूर्यकुमार ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने चीजें साधारण रखी, हम आगे भी वैसे ही बल्लेबाजी करेंगे जैसे पहले वनडे में की थी।”

उन्होंने कहा, “जब हमने बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हमे पूरी ताकत लगानी होगी और एक बचाने लायक स्कोर बनाना होहा। हमने पिछले मैच में जैसे बल्लेबाजी की वो परफेक्ट थी, गंभीरता और टेम्पो सही था। बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।”

बुधवार को होने वाले वनडे मैच के लिए शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल टीम में वापसी कर रहे हैं यानि कि भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है।

इस पर सूर्यकुमार ने कहा, “वो ट्रेनिंग करते नजर आए, वो हमारी यूनिट को और मजबूत बनाने के लिए वापसी कर रहे हैं और आखिर में ये टीम मैनजमेंट का फैसला है कि कौन खेलेगा और कौन नहीं।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 4:55 PM IST