
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोच शास्त्री की सलाह इस्तेमाल करने को तैयार हैं सिराज
इग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड में सिराज को इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ पेस अटैक में चुना गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सफल टेस्ट डेब्यू करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने को तैयार हैं। सिराज का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्होंने कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत सभी सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा है, जिसका इस्तेमाल वो आगामी सीरीज में करना चाहेंगे।
Also Read:
26 साल के सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं केवल अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं। मैं अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताना चाहता हूं जैसे ऑस्ट्रेलिया में जिताई थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज मेरे लिए बहुत बड़ा मौका थी। मुझे यकीन है कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ भी अपना प्रदर्शन जारी रख पाउंगा।”
सिराज ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सीखने के लिए बहुत कुछ था। ड्रेसिंग रूम से लेकर नेट सेशन तक, मैंने पुजारा, अज्जी भाई, शमी भाई और कोच रवि सर से काफी कुछ सीखा। मैं उस सीख को इंग्लैंड के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहूंगा।”
भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मुझे शमी भाई, उमेश भाई और बुमराह से सीखने को मिला। उन्होंने मुझे काफी टिप्स दिए। शमी भाई और शास्त्री सर ने मुझे दबाव झेलना सिखाया। मैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उसका इस्तेमाल करना चाहूंगा।”
इग्लैंड के खिलाफ चार मैचों के सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड में सिराज को इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ पेस अटैक में चुना गया है। सिराज पहले ही ठाकुर और बुमराह के साथ खेल चुके हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उन्हें पहली बार सीनियर पेसर इशांत के साथ गेंदबाजी कराने का मौका मिलेगा, जिसके लिए वो बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने बुमराह, शमी भाई और शार्दुल के साथ गेंदबाजी की है। वो (इंग्लैंड के खिलाफ) सीरीज का हिस्सा हैं। अब मैं इशांत शर्मा के साथ गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित हूं। ये मेरे लिए सीखने का अच्छा मौका होगा।”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें