Top Recommended Stories

'मैं भविष्‍य नहीं जानता लेकिन भारत व अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए खुद को ऑलराउंडर के रूप में तैयार कर रहा हूं'

भारत की टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर हैं. विश्‍व कप 2021 के बाद उन्‍हें मौका नहीं दिया गया है. चयनकर्ताओं ने उन्‍हें पहले फिटनेस साबित करने के लिए कहा है. हार्दिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के कप्‍तान हैं.

Updated: January 25, 2022 1:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Hardik Pandya @ Twitter
Hardik Pandya @ Twitter

लंबे समय से चोट से जूझ रहे भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के भविष्‍य को लेकर काफी समय से तरह-तरह के सवाल उठाए जाते रहे हैं. आलोचकों का यहां तक कहना है कि केवल बल्‍लेबाज या फिर गेंदबाज के रूप में हार्दिक की भारतीय टीम में जगह नहीं बनती है. टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद चयनकर्ताओं ने भी उन्‍हें टीम इंडिया से बाहर करते हुए अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कहा था. इसी बीच हार्दिक की तरफ से मंगलवार को यह साफ कर दिया गया है कि वो भारतीय टीम में और आईपीएल के दौरान एक ऑलराउंडर की भूमिका में ही नजर आएंगे.

Also Read:

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार को दिए इंटरव्‍यू के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से उनके भविष्‍य के बारे में सवाल पूछे गए. हार्दिक से पूछा गया कि क्‍या वो खुद को टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में देख रहे हैं या नहीं. इसपर हार्दिक ने कहा, “हां मैं टीम इंडिया और आईपीएल में ऑलराउंडर के रूप में ही नजर आऊंगा. मेरी तैयारी एक ऑलराउंडर के रूप में ही खुद को तैयार करने की है लेकिन अगर भविष्‍य में फिर से कुछ होता है तो उसके बारे में मैं नहीं जानता. मैं इस वक्‍त काफी अच्‍छा महसूस कर रहा हूं. शारीरिक रूप से मैं काफी मजबूत हूं. अब समय ही बताएगा कि क्‍या होने वाला है.”

बता दें कि साल 2018 में एशिया कप के दौरान गेंदबाजी करते वक्‍त हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे. इसके बाद से ही वो इस चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. कई बार वो इस चोट के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. टी20 विश्‍व कप 2021 के शुरुआती मुकाबलों के दौरान भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी. जब उन्‍होंने गेंदबाजी की बागदौड़ संभाली तबतक काफी देर हो चुकी थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 1:19 PM IST

Updated Date: January 25, 2022 1:22 PM IST