Top Recommended Stories

ICC चुनेगी Player of the Month खिलाड़ी, पंत-अश्विन हुए नामांकित, ऐसे होगा विजेता का चुनाव

आईसीसी Player of the Month में फैन्‍स भी वोट कर सकेंगे, ऐसे होगा विजेता का चुनाव.

Updated: January 27, 2021 5:01 PM IST

By Sandeep Gupta | Edited by Sandeep Gupta

Rishabh Pant Cheteshwar Pujara Twitter ICC
Rishabh Pant with Cheteshwar Pujara @ Twitter/ ICC

आईसीसी ने क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए एक नए अवॉर्ड की घोषणा की है. अब क्रिकेट में प्‍लेयर ऑफ द मैच, प्‍लेयर ऑफ द सीरीज, प्‍लेयर ऑफ द ईयर के बाद प्‍लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of the Month) भी आ गया है. यानी आईसीसी अब हर महीने अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महीन क्रिकेटर को सम्‍मानित करेगी.

Also Read:

जनवरी महीने के लिए रविचंद्रन अश्विन और रिषभ पंत को प्‍लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामांकित किया गया है। इसके अलावा मोहम्‍मद सिराज, टी नटराजन, स्‍टीव स्मिथ और जो रूट भी इस दौड़ में हैं.

आईसीसी की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया कि हर महीने अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर्स का चुनाव फैन्‍स की वोटिंग से होगा. इसमें पूर्व क्रिकेट को भी वोट डालने का अधिकार दिया गया है. हर महीने की पहली तारीख को फैन्‍स आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर अपने फेवरेट क्रिकेटर के लिए वोटिंग कर सकते हैं.

हर महीने पुरुष और महिला क्रिकेट के लिए प्‍लेयर ऑफ द मंथ चुना जाएगा. एक स्‍वतंत्र आईसीसी की वोटिंग अकादमी बनाई जाएगी. इस अकादमी में क्रिकेटर्स के अलावा प्रसारणकरर्ता के अलावा दुनिया भर के पत्रकारों को भी शामिल किया गया है. ये सभी फैन्‍स के साथ एक टीम बनाकर आईसीसी मेन प्‍लेयर ऑफ द मंथ, आईसीसी वूमेन प्‍लेयर ऑफ द मंथ चुनेंगे.

इस तरह चुना जाएगा प्‍लेयर ऑफ द मंथ खिलाड़ी

आईसीसी अवॉर्ड नॉमिनेशन कमेटी हर महीने बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग विभाग से एक-एक खिलाड़ी का चुनाव करेगी. इसके बाद आईसीसी की स्‍वतंत्र वोटिंग अकादमी (ICC Player of the Month) के सदस्‍य इसपर वोटिंग करेंगी. इन सदस्‍यों में पूर्व क्रिकेटर्स, वरिष्‍ठ पत्रकारों और प्रसारणकर्ताओं को जगह दी गई है. वोटिंग अकादमी ई-मेल के माध्‍यम से अपना मत बनाएगी. उनकी वोटिंग को 90 प्रतिशत वरियता दी गई है.

इसके बाद महीने की पहली तारीख को फैन्‍स आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना वोट (ICC Player of the Month) डाल पाएंगे. फैन्‍स के वोट को केवल 10 प्रतिशत का वेटेज दिया गया है. इसके बाद हर महीने के दूसरे सोमवार को अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़े के नाम की घोषणा की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 4:55 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 5:01 PM IST