
ICC Test Championship, Points Table: श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर ENG ने बिगाड़ा समीकरण, टॉप-4 टीमों में महज 3 प्रतिशत का अंतर
भारतीय टीम पांच सीरीज में कुल नौ मैच जीतकर 71.7 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है.

जैसे-जैसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship, Points Table, Latest Update) के फाइनल की तारीख पास आ रही है, टॉप-2 टीमों को लेकर घमासान भी तेज होता नजर आ रहा है. जो रूट (Joe Root) की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को उन्हीं के घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी. इसके साथ ही उन्होंने टॉप-2 की लड़ाई को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
Also Read:
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को भारत से 0-2 से गावस्कर-बॉर्डर सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में अब इंग्लैंड की जीत के साथ दोनों टीमों के बीच अंतर महज 0.5 प्रतिशत का रहा गया है. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 69.2 प्रतिशत अंक हैं जबकि इंग्लैंड के पास अब 68.7 प्रतिशत अंक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.
भारतीय टीम पांच सीरीज में कुल नौ मैच जीतकर 71.7 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है. वहीं, न्यूजीलैंड भी भारत से ज्यादा पीछे नहीं है. उसके पास पांच सीरीज में सात जीत हैं और वो अंकतालिका में 70 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज से बदल सकता है समीकरण
पांच फरवरी से इंग्लैंड को भारत के खिलाफ (ICC World Test Championship, Points Table, Latest Update) चार मैचों की सीरीज में उतरना है. इंग्लिश टीम भारत से महज तीन प्रतिशत कम अंक लेकर चौथे स्थान पर है. ऐसे में अगर भारतीय सरजमीं पर जो रूट की टीम कोई बड़ा उथल-पुथल करने में सफल रही तो वो फाइनल में भी जगह बना सकती है.
इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केवल दो टीमें प्रवेश करेंगी. ऐसे में महज तीन अंक के भीतर अटकी टॉप-चार टीमों के बीच आगे आने वाले दिनों में कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें