
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ICC Test Rankings: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को जबरदस्त फायदा हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 79 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली दो पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच चुके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ संयुक्त रूप से 5वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. ट्रैविस हेड इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पांचवें मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए थे.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले रिषभ पंत (Rishabh Pant) 10 स्थान की छलांग के साथ 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में 72 और 82 रन की पारियां खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कीगन पीटरसन 68 स्थान की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सीरीज की शुरुआत 158वें पायदान के साथ की थी. तेंबा बावुमा बल्लेबाजी रैंकिंग में सात स्थान ऊपर 28वें और रासी वान डेर डुसेन 12 स्थान ऊपर 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
केपटाउन टेस्ट में छह विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में वापसी की है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दो स्थान की छलांग लगाई है. वह अब तीसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. वहीं लुंगी एनगिडी (छह स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर पहुंच चुके हैं.
🔹 Travis Head continues his rise 🔥
🔹 Big gains for Kagiso Rabada ↗️
🔹 Virat Kohli soars 🏏
🔹 Andy McBrine shoots up ☘️Some big movements in the @MRFWorldwide ICC Player Rankings for the week 📈 Details 👉 https://t.co/gIWAqcmxeT pic.twitter.com/sJqByzFZgM — ICC (@ICC) January 19, 2022
एकदिवसीय रैंकिंग में आयरलैंड के आफ स्पिनर एंडी मैकब्राइन दो बार चार विकेट चटकाने के बाद 17 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन दो स्थान आगे बढ़कर संयुक्त 59वें स्थान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें