Top Recommended Stories

ICC Under 19 World Cup 2022: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 291 रनों का लक्ष्य, कप्तान Yash Dhull ने ठोका शतक

4 बार का चैंपियन भारत इस बार क्पान यश धुल की कप्तानी में उतरा है. सेमीफाइनल में उसने कंगारुओं को कड़ी चुनौती पेश की है.

Published: February 2, 2022 10:35 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

India U19 vs England U19, India U19 vs England U19 Live, India U19 vs England U19 Final Live Score, India U19 vs England U19 Final Live Streaming, Final Live India U19 vs England U19 Final LiveU19 Cricket World Cup, India U19 vs England U19 Final Livestreaming 2022, Final Live cricket score, Final Live IND U19 vs ENG U19, Final Live ICC U19 Cricket World Cup India vs England 2022, Final Live Match score, Final Live Match Streaming, Final Live IND U19 vs ENG U19, Final Live Score, Final Live Score India U19 vs England U19, live streaming, Final Live Streaming cricket, Final Live Streaming cricket 2022, IND U19 vs ENG U19, IND 19 vs ENG U19 Final Live Match, IND 19 vs ENG U19 Final Live Score, India U19, EnglandU19, India vs England, India vs England2022, India vs England ICC Cricket World Cup 2022, India U19 vs EnglandU19 Final LiveU19 Cricket World Cup, India vs England Final Live Score, India vs England Final Live Stream, ICC U19 Cricket World Cup, India vs England, U19 Cricket World Cup Final Live Streaming Cricket, Final Live Cricket Streaming, Final Live Match Streaming, Final Live Stream Cricket, U19 Cricket World Cup Final Live Match, Final Live Cricket Match, Final Live cricket U19 Cricket World Cup Venue, India vs England Schedule, Start Sports, Disney Plus Hotstar, Star Sports 1/1 HD, Star Sports 2/2 HD, Star Sports 1 Hindi/1 HD Hindi, Star Sports 1 Tamil, 1 Telugu & 1 Kannada
India vs England U-19 World Cup Final @ICCTwitter

अंडर- 19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कप्तान (Yash Dhull) यश धुल (110) के बेहतरीन शतक और उपकप्तान (Shaik Rasheed) शेख रशीद (94) के बेहतरीन पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 291 रनों की मजबूत चुनौती पेश की है. 4 बार की चैंपियन भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. उसने धीमी शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम के सामने यह कड़ी चुनौती वाला लक्ष्य रखा है. भारत ने अंतिम 10 ओवरों में ताबड़तोड़ 108 बनाए, इनमें से 27 रन तो भारत ने पारी के अंतिम ओवर में बटोरे.

Also Read:

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का भारत का फैसला सही नहीं दिख रहा था. अंगकृश रघुवंशी (6) सस्ते में बोल्ड हो गए. इसके बाद हरनूर सिंह (16) 3 चौकों की मदद से 28 बॉल में चलते बने. यहां से कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशीद ने पारी को संभालना और संवारना शुरू किया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले धैर्य का परिचय देते हुए भारत की पारी को करीब 3.25 रन के औसत से आगे बढ़ाया. जब दोनों की आंखें जम गईं तो फिर रन गति को आगे बढ़ाने का जिम्मा संभाला.

दोनों ने अपनी-अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. पारी के 45वें ओवर में यश धुल ने इस वर्ल्ड कप की अपनी पहली सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 110 गेंद की पारी में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 110 रन बनाए. अब वह चौकों-छक्कों में ही बात करना चाह रहे थे कि इस बीच 46वें ओवर में रशीद के एक सीधे शॉट पर वह रन आउट हो गए. अगली ही गेंद पर रशीद भी प्वॉइंट पर खड़े फील्डर को कैच दे बैठे और वह शतक से चूक गए.

इसके बाद भारतीय टीम ने राजवर्धन हंगेरकर (13) के रूप में अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया. लेकिन निशांत सिद्धु (12*) और दिनेश माना (20*) ने रन गति को नीचे नहीं गिरने दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्कों और 2 चौकों की मदद से 27 रन बटोरकर टीम का स्कोर 290 पहुंचा दिया. अब भारतीय गेंदबाजों को यह टारगेट बचाने का काम करना है, जिससे वह फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से उसका मुकाबला होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 10:35 PM IST