Top Recommended Stories

Pakistan U19 vs Australia U19: पाकिस्तान को हराकर सुपर लीग सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया का सामना अब भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।

Updated: January 29, 2022 12:10 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

ICC Under 19 World Cup 2022, Pakistan U19 vs Australia U19, Australia, Super League semi-finals, Pakistan, Pakistan U19, Australia U19

ICC Under 19 World Cup 2022: शीर्षक्रम बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 119 रन से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप सुपर लीग सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।

Also Read:

वहीं प्लेट सेमीफाइनल में यूएई ने मेजबान वेस्टइंडीज को 82 रन से हराया जबकि युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 35 रन से मात दी।

टीग वीली और कोरी मिलर के अर्धशतकों और कैंपबेल केलावे के 47 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सात विकेट पर 276 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 157 रन पर आउट हो गई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया जिसे ऑस्ट्रेलिया के केलावे और वीली ने गलत साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।

कासिम अकरम ने केलावे को पवेलियन भेजा लेकिन उसके बाद मिलर क्रीज पर आये जिन्होंने 64 रन की पारी खेली। मिलर और विली ने 101 रन की साझेदारी की। अवैस अली ने वीली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। कप्तान कूपर कोनोली ने 33 और विलियम साल्जमैन ने 14 गेंद में 25 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान ने पांचवें ओवर में 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए। अब्दुल फसीह (28) और इरफान खान (27) ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन साल्जमैन ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया का सामना अब भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से होगा। प्लेट ग्रुप में यूएई का सामना अब जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि वेस्टइंडीज हारने वाली टीम से प्लेआफ खेलेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 12:08 PM IST

Updated Date: January 29, 2022 12:10 PM IST