Top Recommended Stories

INDW vs SAW: वेस्‍टइंडीज की महिलाओं ने मनाया भारत की हार का जश्‍न, Watch Video

आखिरी ओवर में छह रन का बचाव नहीं कर पाई भारत की महिला टीम. सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी टीम. महिला विश्‍व कप 2022 में सफल हुआ खत्‍म.

Published: March 27, 2022 3:53 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

INDW vs SAW West Indies Cricket Team
INDW vs SAW West Indies Cricket Team

महिला विश्‍व कप (ICC Women World Cup 2022) के अहम मुकाबले में भारतीय महिला टीम (India Women vs South Africa Women) को साउथ अफ्रीका के समक्ष तीन विकेट से शिकस्‍त झेलनी पड़ी. मिताली राज एंड कंपनी को आखिरी ओवर में छह रन का बचाव करना था लेकिन अफ्रीकी बल्‍लेबाज इसे बनाने में सफल रहे. इसके साथ ही टीम इंडिया का विश्‍व कप में सफर अब खत्‍म हो गया है. अब सवाल ये उठता है कि आखिरी भारत की हार से वेस्‍टइंडीज की महिला टीम (West Indies Women Cricket Team) क्‍यों अपने ड्रेसिंग रूम में उछल-उठल कर नाचने लगी. दरअसल, सेमीफाइनल में प्रवेश करने के चौथे और अंतिम स्‍थान के लिए भारत और विंडीज के बीच जंग थी. अगर मिताली राज (Mithali Raj) की टीम यह मैच जीत जाती तो विंडीज अगले दौर में नहीं पहुंच पाती. यही वजह है कि वेस्‍टइंडीज की महिला टीम ने भारत की हार पर खूब जश्‍न मनाया.

Also Read:

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की टीम लगातार विकटों के पतन के बावजूद मैच की आखिरी गेंद पर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही. स्‍मृति मंधाना ने 71 तो शेफाली वर्मा ने 53 रन का योगदान दिया. कप्‍तान मिताली राज के बल्‍ले से 68 रन निकले. हरमनप्रीत कौर ने भी 48 रन का योगदान दिया.

इस मुकाबले के साथ ही सेमीफाइनल की चार टीमों के नाम सामने आ गए हैं. 14 प्‍वाइंट के साथ ऑस्‍ट्रेलिय पहले स्‍थान पर है. 11 प्‍वाइंट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्‍लैंड आठ प्‍वाइंट के साथ तीसरे और वेस्‍टइंडीज सात प्‍वाइंट के साथ चौथे स्‍थान पर है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें