विश्व कप 2019 के दौरान विराट कोहली से मुलाकात के चलते चर्चा में आई भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारूलता पटेल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. 13 जनवरी को उनकी मृत्यु हुई. उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से इस बात की जानकारी दी गई. Also Read - India vs England: अक्षर की तारीफ करते-करते ये गुजरात को लेकर क्या बोल गए विराट कोहली! क्यों आई रविंद्र जडेजा की याद
विश्व कप के दौरान चारूलता पटेल की तिरंगे में मैच देखने आने की फोटो खूब वायरल हुई थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा स्वयं जरुलता पटेल से मिलने और उनका आशिर्वाद लेने के लि मैच के बाद पहुंचे थे.
विराट कोहली ने उन्हें आगे भी मैच देखने के लिए आने के लिए टिकट उपलब्ध कराने का वादा भी किया था.
चारूलता पटेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “भारी मन से हम इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि हमारी दादी ने 13 जनवरी शाम साढ़े पांच बजे आखिरी सांस ली. वो अब हमारे बीच नहीं हैं. वो बेहद अच्छी इंसान थी. वो हमारे लिए हमारी दुनिया थी. बीते साल उन्हें बेहद खास महसूस कराने के लिए आप सभी का शुक्रिया. उन्हें सभी का प्यार मिलना काफी पसंद आया था. विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा समय निकालकर दादी से मिलना उनके जीवन के सबसे खास पल थे. भगवान शिव उनकी आत्मा को शांति दे.”