
Jofra Archer ने बताया- टेस्ट सीरीज पर कैसे कंट्रोल बनाना चाहता है इंग्लैंड
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बताया इंग्लैंड के लिए तीसरा टेस्ट मैच जीतना क्यों है जरूरी.

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है और बुधवार से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दोनों टीमें पिंक बॉल टेस्ट (IND vs ENG Pink Ball Test) की शुरुआत करेंगी. इस टेस्ट सीरीज का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा और दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ गुलाबी गेंद से यह मैच खेलेंगी. इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा है कि इंग्लिश टीम हर हाल में पिंक बॉल टेस्ट अपने नाम करना चाहेगी, ताकि वह इस टेस्ट सीरीज पर अपना नियंत्रण बनाए रख सके.
Also Read:
इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी टीम अगर बुधवार से यहां शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा. दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज काफी अहम है.
कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर इस मैच में वापसी करेंगे. यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट सीरीज जीत सकता है. उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल. यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है. यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में उन (भारत) पर दबाव बना सकते हैं.’ आर्चर ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है. मैने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है. यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है. जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है.’ गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है.
आर्चर ने कहा, ‘भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से 5 या 6 विकेट की उम्मीद नहीं रखते. अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया. यही हमारा काम है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें