
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर अपना दबाव बनाया हुआ है. पहले 2 टेस्ट मैच तक स्मिथ सिर्फ 10 रन ही बना पाए हैं. स्मिथ पर लगातार दबाव बनाए रखने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की है. लेकिन साथ ही मैक्ग्रा को स्मिथ से भी रन बनाने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अगर एक बार यह बल्लेबाज सेट होने में कामयाब हो गया तो फिर भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल होगा.
मैकग्रा मीडिया से बता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘स्टीव स्मिथ के लिए बनाई गई रणनीति दिलचस्प है और यह अभी तक सफल रही है. इंग्लैंड ने एशेज के दौरान ऐसी कोशिश की थी लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई. इसके बाद न्यूजीलैंड के नील वैगनर ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की थी.’
उन्होंने कहा, ‘भारतीय गेंदबाजों ने स्मिथ को सीधी लाइन पर गेंद करने की रणनीति अपनाई और लेग गली में फील्डर रखने का उनका यह प्लान अभी तककारगर रहा है. स्मिथ जैसे खिलाड़ी को उन्होंने अभी तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया है.’
स्मिथ ने मेलबर्न में 0 और 8 रन बनाए थे, जबकि इससे पहले एडिलेड में वह पहली पारी में 1 रन पर आउट हुए थे, जबकि पारी में वह 1 रन बनाकर नाबाद रहे. मैकग्रा ने कहा, ‘एक बार जब वह पांव जमा लेते हैं तो वह अच्छी टाइमिंग से शॉट खेलते हैं और गेंद की गति का सही अनुमान लगाते हैं और फिर बड़ा स्कोर बनाते हैं.’
स्मिथ के फॉर्म पर चर्चा करते हुए इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘सच कहूं तो भारत ने जिन 3 पारियों में उन्हें सस्ते में आउट किया, वहां पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल रही थी और वहां भारतीयों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि एक बार जब वह 20 या 30 रन तक पहुंच जाएंगे तो उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल होगा.’
मैक्ग्रा ने रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के बीच चल रहे संघर्ष को दिलचस्प करार देते हुए कहा कि यह इस सीरीज की सबसे बड़ी जंग बन गई है. उन्होंने कहा, ‘यह और भी दिलचस्प होने जा रहा है. अश्विन ने इस सीरीज में बेहतरीन बॉलिंग की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसका तोड़ नहीं ढूंढ पाए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ को कुछ मौकों पर आउट किया और मुझे लगता है कि यह बड़ी जंग है.’
इनपुट: भाषा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें