Top Recommended Stories

अगर अपना करियर लंबा चाहते हैं Virat Kohli तो IPL 2022 से हो जाएं तुरंत बाहर: Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि अगर विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक खेलना चाहते हैं तो फिर उन्हें आईपीएल का यह सीजन तुरंत छोड़ देना चाहिए.

Published: April 27, 2022 5:15 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

अगर अपना करियर लंबा चाहते हैं Virat Kohli तो IPL 2022 से हो जाएं तुरंत बाहर: Ravi Shastri
विराट कोहली और रवि शास्त्री @IPL-BCCI & Twitter

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विरटा कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बार-बार उन्हें यह सलाह दे रहे हैं कि उन्हें तत्काल क्रिकेट छोड़कर ब्रेक पर जाने की जरूरत हैं, जिससे वह खुद को तरोताजा कर फिर से अपने दमदार अंदाज में मैदान पर वापसी कर सकें. लेकिन लगता है कि विराट पर अपने पूर्व गुरु की सलाह का कोई असर नहीं हो रहा है और वह लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन यहां उनका फ्लॉप शो अभी भी जारी है.

Also Read:

मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बैटिंग पर उतरे विराट कोहली सिर्फ 9 ही रन बना पाए. इन 9 रनों में भी एक चौका इनसाइड एज से आया था, जिसका विराट को कोई अता पता नहीं था, जबकि एक अन्य चौका भी बैट के निचले हिस्से में लगकर सीमा रेखा पार गया था. इससे पहले इस पारी में उनका एक कैच 0 पर ही छूट गया था, जो फील्डर डेनियन सैम्स से थोड़ा आगे गिर गया था.

आईपीएल के इस सीजन में अब तक 9 पारियां खेल चुके विराट ने 16 की औसत और 119.62 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 128 रन ही बनाए हैं. जानकार उन्हें बार-बार ब्रेक पर जाने की सलाह दे रहे हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कई बार यह बात बोल चुके हैं.

इस बार उन्होंने साफ-साफ कोहली को यह सलाह दी है कि अगर वह अपने क्रिकेट करियर का विस्तार करना चाहते हैं तो आईपीएल 2022 से बाहर हो जाएं और क्रिकेट से ब्रेक ले लें. शास्त्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली को ब्रेक ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेला है और सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है. उनके लिए ब्रेक लेना बुद्धिमानी होगी.’

59 वर्षीय इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है. इस साल वह शुरू से ही टूर्नामेंट (आईपीएल 2022) में हैं. आप अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा करना चाहते हैं और 6-7 साल के लिए अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो आईपीएल से बाहर हो जाएं, आपके लिए यही सलाह है.’

शास्त्री ने कहा है कि यह सलाह सिर्फ कोहली के लिए ही नहीं बल्कि अन्य भारतीय क्रिकेटरों के लिए भी है. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है, तो आप 14-15 साल तक खेल सकते हैं. विराट ही नहीं, मैं किसी अन्य खिलाड़ी के लिए भी यही कहूंगा कि अगर आप भारत के लिए खेलना और अच्छा करना चाहते हैं, तो आप क्रिकेट से ब्रेक ले लें.’

शास्त्री की कोचिंग में कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में फले-फूले औ अब उन्हें लगता है कि 33 वर्षीय खिलाड़ी को अभी भी खेल के कुछ साल बाकी हैं और उन्हें अपनी फॉर्म वापस पाने के लिए ब्रेक लेना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 5:15 PM IST