विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत किया गया और हजारों की तादाद में चैम्प्स एलिसीस पर फुटबालप्रेमी मौजूद थे. खिलाड़ियों को फायर ब्रिगेड ने ‘वाटर सैल्यूट’ दिया और एयर फ्रांस के जेट पर पानी की बौछार की गई. सबसे पहले विमान से कप्तान हुजो लोरिस और कोच दिदियेर देसचैम्प्स निकले. उन्होंने रेड कारपेट पर चलते हुए ट्रॉफी हवा में लहराई. खिलाड़ियों क विजय जुलूस एलिसी पैलेस से शुरू हुआ. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ने भी टीम का स्वागत किया. फ्रांस 20 साल बाद फुटबॉल का चैंपियन बना है. रूस के लुज्निकी स्टेडियम में रविवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर यह खिताब हासिल किया है.Also Read - रूस को रोकने के लिए नाटो का सैन्य अभ्यास का प्लान, कई देशों के हजारों जवान होंगे शामिल
Also Read - Emmanuel Macron: फ्रांस के नए जमाने के नेपोलियन मैक्रों का ऐसा है सफरनामा
एयरपोर्ट पर फ्रांस के कप्तान के हाथों में चमचमाती ट्रॉ़फी थी. रेड कारपेट बिछाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. Also Read - France: राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों को मिली जीत, पेरिस की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी; कई हिरासत में

विमान से उतरते खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बनती थी.

ट्रॉफी के साथ फ्रांस फुटबॉल टीम के कप्तान हुजो लोरिस, साथ में दिख रहे हैं कोच दिदियेर देसचैम्प्स.

खुली इलेक्ट्रिक बस में जूलूस निकाला गया.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ने भी टीम का स्वागत किया.

खिलाड़ियों के सम्मान में रंग भरे प्लेन के धुएं,

दूसरी ओर इस विश्वकप की रनरअप रही क्रोएशियाई टीम का भी उनके देश में शानदार स्वागत किया गया. खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिये हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े थे. राजधानी के बीच बने चौक पर एक लाख से अधिक लोग जमा थे. कप्तान और विश्व कप गोल्डन बॉल विजेता लुका मोडरिच की अगुवाई में खिलाड़ियों का खुली बस में जुलूस निकाला गया.

क्रोएशिया के शानदार सफर के बाद लोगों ने टीम का कुछ इस अंदाज में किया स्वागत

क्रोएशिया ने विपरीत हालात के बाद भी फुटबॉल विश्वकप के फाइनल तक का शानदार सफर तय किया. इस उपलब्धि का जश्न तो बनता ही है.

लोगों ने हाथ में राष्ट्रध्वज और बैनर थाम रखे थे. एक बैनर पर लिखा था ,‘ हमें यही क्रोएशिया पसंद है. हम जनसंख्या में कम है लेकिन काफी हैं. कई लोग तो काम छोड़कर सड़कों पर जमा थे. टीम का विमान उतरने पर लोकप्रिय गीत ‘ प्ले ऑन माय क्रोएशिया, वेन आय सी यू माय हार्ट इज ऑन फायर’ गूंज उठा.