Top Recommended Stories

IND U19 vs AUS U19 : दिनेश बाना ने SF में चार गेंद पर 20 रन ठोक जीता दिल, आखिरी 7 गेंद पर भारत ने बनाए 31 रन

इंग्‍लैंड की टीम अफगानिस्‍तान को हराकर पहले ही अंडर-19 विश्‍व कप 2022 के फाइनल में जगह बना चुकी है. आज जीतने वाली टीम खिताबी मैच में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया.

Updated: February 3, 2022 12:44 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Yash Dhull Twitter ICC
Yash Dhull @ Twitter /ICC

IND U19 vs AUS U19, Semi-Final Match, ICC Under-19 World Cup 2022: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्‍व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने 83 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। उन्‍हें जीत के लिए भारतीय टीम ने 291 रनों का विशाल लक्ष्‍य दिया है। उन्‍हें जीत के लिए अभी भी 208 रनों की दरकार है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए कप्‍तान यश ढल ने शानदार बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने 110 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाला. बल्‍लेबाज शेख रशीद ने भी 94 रन की अहम पारी खेली. हालांकि वो अपने शतक से महज छह रन से चूक गए. दिनेश बाना ने आखिरी ओवर में चार गेंद पर 20 रन ठोककर सभी का दिल जीत लिया. भारतीय पारी की आखिरी सात गेंद पर कुल 31 रन आए.

Also Read:

अफगानिस्‍तान पर डीएलएस नियम की मदद से महज 15 रन से करीबी जीत दर्ज करने के बाद इंग्‍लैंड की टीम पहले ही खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना चुकी है. इस वक्‍त अंडर-19 विश्‍व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. आज जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा.

भारत ने आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत खास अच्‍छी नहीं रही. 16 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 37 रन तक पहुंचे-पहुंचते भारत के दो बल्‍लेबाज प्‍वेलियन पहुंच चुके थे. सलामी बल्‍लेबाज अंगक्रिश रघुवंशी ने छह रन बनाए. दूसरे सलामी बल्‍लेबाज हरनूर सिंह के बल्‍ले से 16 रन आए.

ढल-रशीद के बीच 204 रन की साझेदारी

सस्‍ते में दो विकेट गंवाने के बाद कप्‍तान यश ढल ने तीसरे नंबर के खिलाफ शेख रशीद के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 204 रन की अहम साझेदारी बनी. यश ने 10 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 110 गेंदों पर 110 रन बनाए. वहीं रशीद के बल्‍ले से 108 गेंदों पर 94 रन बनाए. उन्‍होंने आठ चौके और एक छक्‍का लगाया.

दिनेश बाना का अंतिम ओवर में जलवा

49 ओवरों तक एक गेंद पर चौका लगाकर खेल रहे दिनेश बाना का जलवा आखिरी ओवर में देखने को मिला. इस ओवर में तीन छक्‍के और दो चौके आए और 27 रन बने. दिनेश ने चार गेंदों पर 20 रन और निशांत सिंधू ने 10 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली. 49 ओवरों में 263/5 के ओसत स्‍कोर से 50 ओवरों के बाद 290/5 तक पहुंचाने का श्रेय पूरी तरह से दिनेश बाना को ही जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2022 11:59 PM IST

Updated Date: February 3, 2022 12:44 AM IST