U19 World Cup 2022 Win: भारत की जीत पर राजनीति चमकाने लगे सौरव गांगुली ! फैन्‍स को आया गुस्‍सा, कर दिया ट्रोल

यश ढल की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्‍लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार टी20 विश्‍व कप का खिताब अपने नाम किया है. सौरव गांगुली से लेकर जय शाह ने टीम की जीत पर बधाई संदेश लिखा.

Updated: February 6, 2022 9:29 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

U19 Teamm Sourav Ganguly Jay Shah Twitter
U19 Team, Sourav Ganguly with Jay Shah @ Twitter

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्‍तान और मौजूदा वक्‍त में बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रविवार तड़के अंडर-19 विश्‍व कप 2022 (ICC U19 World Cup 2022) विजेता टीम का हौंसला बढ़ाने के चक्‍कर में खुद ही ट्रोल हो गए. दरअसल, दादा ने यश ढल (Yash Dhull) की कप्‍तानी वाली टीम को बधाई देने के लिए एक ट्वीट लिखा. इस ट्वीट में दादा जूनियर टीम को बधाई देने के स्‍थान पर राजनीति चमकाते हुए नजर आए. उन्‍होंने टीम के सदस्‍यों के स्‍थान पर जय शाह, राजीव शुक्‍ला और अनुराग ठाकुर को ट्विटर पर टैग कर दिया. अब सवाल यह उठता है कि इस जीत में जय शाह, शुक्‍ला और ठाकुर की क्‍या भूमिका है. यही वजह है कि फैन्‍स को यह बात नागवार गुजरी और उन्‍होंने गांगुली को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने तो यहां तक लिखा की दादा अब वो दादा नहीं रहे जो अपनी कप्‍तानी के दिनों के दौरान हुआ करते थे. वो टीम और कोचिंग स्‍टाफ को शाबाशी देने के स्‍थान पर जीत का श्रेय लेने में लगे हुए हैं.

Also Read:

U-19 टीम के प्रत्‍येक सदस्‍य को 40 लाख का इनाम

वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रूपये पुरस्कार की घोषणा की है. बीसीसीआई ने भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है. सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, “अंडर 19 टीम और सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई… हमारे द्वारा 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास इससे परे है… शानदार खेल.”

बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया ,‘‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40 . 40 लाख रूपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25 . 25 लाख रूपये देगा । आपने हमें गौरवान्वित किया है ।’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 6, 2022 9:23 AM IST

Updated Date: February 6, 2022 9:29 AM IST