
Ravindra Jadeja के डायरेक्ट थ्रो ने स्टीव स्मिथ की पारी का किया अंत, Wasim Jaffer बोले- चीते...
Ravindra Jadeja ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 3rd Test) के बीच सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) के दूसरे दिन पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि जिस अंदाज में स्मिथ को भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया वो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है.
Also Read:
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए फोटो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “चीते की चाल, बाज की नजर और रवींद्र जडेजा की थ्रो पर कभी संदेह नहीं करना चाहिए.”
https://twitter.com/pavithran4/status/1347400810318098433
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ की 131 रन की पारी और मार्नस लाबुशाने के 91 रनों के दम पर पहली पारी के दौरान 338 रन बनाए. भारतीय पारी के हीरो रवींद्र जडेज रहे क्योंकि उन्होंने सर्वाधिक चार विकेट निकले. जडेजा भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी से ज्यादा स्टीव स्मिथ को रनआउट करने के अंदाज के कारण ज्यादा चर्चा में हैं.
ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर चुके थे. स्मिथ अकेले ही टेलेंडर के साथ मोर्चा संभाले हुए थे. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बॉल बल्ला का अंदरूनी किनारा लेने के बाद बैकवर्ड स्क्वेय लेग पर गई. स्मिथ (Steve Smith) ने स्ट्राइक अपने पास रखने के लिए दो रन की कॉल की.
Cheete ki chaal, baaz ki nazar aur @imjadeja ke throw par sandeh nahi karte 😉 #AUSvIND #Jadeja pic.twitter.com/R8N9xIzYCH
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 8, 2021
पीछे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूद थे. वो भागते हुए आए और उन्होंने गेंद हाथ में आते ही डायरेक्ट विकेट पर थ्रो मारा. गेंद सीधे गिल्लियों पर जा लगी. तबतक स्टीव स्मिथ लाइन के अंदर नहीं पहुचे थे. इस तरह जडेजा की पावर थ्रो से भारत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें