
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर फॉर्मेट मैचों में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए स्टोइनिस दूसरे वनडे मैच में नहीं खेले थे।
दूसरे वनडे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक स्टोइनिस को ग्रेड-ए साइड स्ट्रेन की समस्या है। हालांकि वो स्क्वाड से साथ बने रहेंगे लेकिन उनके गेंदबाजी करने की संभावना कम है।
बयान में कहा गया, “स्टोइनिस जो कि साइड स्ट्रेन की वजह से दूसरे वनडे से बाहर थे, स्क्वाड से साथ जुड़े रहें। उनके गेंदबाजी करने की संभावना कम है, ऐसे में वो स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।”
सिडनी में ही खेले गए दूसरे वनडे मैच में स्टोइनिस की जगह मोइसिस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने ली थी, जिन्होंने 7 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया है। ऐसे में उनके कैनबरा में होने वाले तीसरे वनडे में खेलने की पूरी गुंजाइश है।
सलामी बल्लेबाजी करेंगे स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनजमेंट अगर स्टोइनिस को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाना चाहता है तो उन्हें दूसरे चोटिल खिलाड़ी डेविड वार्नर (David Warner) की जगह सलामी बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है।
ग्रोइन इंजरी की वजह से वार्नर आखिरी वनडे के साथ साथ पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में स्टोइनिस उनकी जगह ले सकते हैं, खासकर इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज के तौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद।
बीबीएल में वापसी करें मार्श
सीए ने ये भी बताया कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श योजना के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ए स्क्वाड ए से नहीं जुड़ पाएं हैं। वो आईपीएल के दौरान लगी एड़ी की चोट से उबरने के लिए अपनी रीहैब प्रक्रिया जारी रखेंगे और बीबीएल में पर्थ स्क्रोचर्स के साथ कमबैक करेंगे। हालांकि ए टीम में उनके विकल्प का ऐलान नहीं किया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें