
ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़ी मुश्किलें, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए स्मिथ और स्टॉर्क
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले मे ऑस्ट्रेलिया की टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 64 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और दो छक्के निकले. स्मिथ ने इस शतक के साथ भारतीय टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
स्टीव स्मिथ ने आज के मैच में शतक लगाते ही भारत के खिलाफ लगातार तीसरी बार शतक जड़ा वो ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. तीन अन्य बल्लेबाज भी भारतीय टीम के खिलाफ ये कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं.
इस मैच से पहले स्मिथ ने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद मौजूदा सीरीज के पहले मैच में जो इसी मैदान पर शुक्रवार को खेला गया था, उसमें स्मिथ ने 104 रन बनाए थे.
रविवार को उन्होंने सीरीज के दूसरे वनडे में 104 रनों का पारी खेली और भारत के खिलाफ वनडे में अपना लगातार तीसरा शतक जमाया.
स्मिथ से पहले पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने 1982-82 में, पाकिस्तान के नासिर जमशेद ने 2012-13 में और क्विंटन डी कॉक ने 2013 में भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक जमाने का कारनामा किया था.
स्मिथ ने इस मैच में 62 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पिछले मैच में भी इतनी ही गेंदों पर शतक पूरा किया था. इसी के साथ वह आस्ट्रेलिया के लिए वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक ग्लैन मैक्सवेल ने सिडनी में ही श्रीलंका के खिलाफ 2015 में 51 गेंदों पर जमाया था. दूसरे नंबर पर जेम्स फॉलक्नर हैं जिन्होंने 2015 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ 57 गेंदों पर शतक जमाया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates