
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
टीम इंडिया (Team India) शुक्रवार से सिडनी में वनडे सीरीज का आगाज कर अपने ऑस्ट्रेलियाई (India vs Australia) अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम यहां पूर्ण दौरे के लिए पहुंची हुई है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले वनडे मैच से पहले अपनी तैयारियों को परखते हुए दिखाई दिए. गुरुवार को उन्होंने नेट्स में तेज-तर्रार शॉट्स खेले, जिसका वीडियो बीसीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है.
विराट कोहली मैदान पर हमेशा ही पूरे दमखम के साथ दिखाई देते हैं. वह हर मैच में अपना 100 फीसदी से ज्यादा जोर लगाते हैं. इसके लिए किंग कोहली प्रैक्टिस भी पूरी जी-जान से करते हैं. गुरुवार को सीरीज शुरू होने से पहले विराट और बाकी खिलाड़ियों के पास अपनी तैयारी परखने का आखिरी मौका था और विराट यहां पूरी जी-जान से जुटे नजर आए.
Timing them to perfection! 👌👌#TeamIndia skipper @imVkohli getting batting ready ahead of the first ODI against Australia 💪🏻🔝 #AUSvIND pic.twitter.com/lG1EPoHVKK
— BCCI (@BCCI) November 26, 2020
बीसीसीआई (BCCI) ने अपने टि्वटर हैंडल पर विराट कोहली की इस नेट प्रैक्टिस का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है. 22 सेकंड के इस वीडियो में विराट हर बॉल पर जोरदार प्रहार करते नजर आ रहे हैं. वह लॉन्ग ऑफ, लॉन्ग ऑन, मिड विकेट क्षेत्र में पावर हीटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इस बीच कोहली पूरे फोकस और लय में नजर आ रहे हैं और वह हर गेंद को मिडल कर रहे हैं, इस बीच जो गेंद उनके हिटिंग जोन में नहीं थीं उन्हें उन्होंने धैर्य के साथ थर्ड मैन या फाइन लेग के क्षेत्र भी खेला.
टीम इंडिया सीरीज के पहले 2 वनडे मैच सिडनी में खेलेगी. इस बार टीम इंडिया के नियमित उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में विराट और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर इस सीरीज में पूरा दारोमदार रहेगा. यह डे-नाइट मैच होगा, जो स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.40 बजे यानी भारतीय समायुनासर सुबह 9.10 बजे शुरू होगा.