गाबा टेस्‍ट जीतने के बाद भी Navdeep Saini को एक टांग पर भगाते रहे थे Rishabh Pant, बयां किए मैच के बाद के पल

नवदीप सैनी ग्रोइन इंजरी से जूझने के बावजूद पंत के साथ बल्‍लेबाजी कर रहे थे.

Published: January 25, 2021 8:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rishabh Pant Navdeep Saini Twitter
Rishabh Pant with Navdeep Saini @ Twitter

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच गाबा में खेले गए चौथे टेस्‍ट मैच के दौरान आखिरी सेशन का रोमांच हर खेल प्रेमी के जहन में जरूर होगा. पांचवें दिन के खेल की शुरुआत हुई तो मैच ऑस्‍ट्रेलिया के पाले में जाता नजर आ रहा था फैन्‍स ये उम्‍मीद कर रहे थे कि भारत जैसे-तैसे मुकाबले को ड्रॉ करा पाए. रिषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी ने खेल का रुख पलट दिया.

Also Read:

रिषभ पंत ने विनिंग मूमेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्‍होंने नवदीप सैनी (Navdeep Saini) से जीत का रन लेते वक्‍त मजे लिए थे. “जम मैंने विनिंग शॉट लगाया तो गेंद बल्‍ले के निचले हिस्‍से पर लगी. आउट‍फील्‍ड काफी धीमा था. जब बॉल जा रही थी तो मैंने नवदीप सैनी (नॉन-स्‍ट्राइकर एंड) को कहा- दो नहीं तीन. मेरे दिमाग से उनकी ग्राइन इंजरी की बात निकल गई और मैं तेजी से भागने लगा.”

पंत ने आगे बताया, “पहला रन लेते वक्‍त मैंने अपनी आंखे बंद कर ली थी और तेजी से भागा. दूसरा रन लेते वक्‍त मैंने देखा कि मिडऑफ का फील्‍डर बॉल पकड़ने के लिए भाग भी नहीं रहा है. मैं सोच रहा था कि आखिर क्‍यों फील्‍डर भाग नहीं रहा है.”

रिषभ पंत ने कहा, “मैंने नोटिस किया कि गेंद बाउंड्री की तरफ जा रही है. मैं खुशी से उत्‍साहित हो गया था. मैं चिल्‍लाने लगा सैनी 3, हमें तीन रन भागने होंगे. वो बेचारा एक टांग पर भागता रहा.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2021 8:47 PM IST