
IND vs ENG: पूर्व क्रिकेटर ने कहा- भारत की पिचों पर सफलता नहीं हासिल कर पाएंगे इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी।

भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को लगता है कि फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को भारत के खिलाफ खास सफलता नहीं मिलेगी।
Also Read:
मनिंदर ने आईएएनएस से कहा, “मुझे संदेह है कि वो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर पाएं। यहां जिस तरह की विकेट हैं उन पर गेंदबाजी करने के इंग्लैंड के स्पिनर आदी नहीं हैं। वो अच्छी विकेटों पर गेंदबाजी करते हैं। टर्निंग पिचों पर गेंदबाजी करने कि लिए अलग तरह की काबिलियत की जरूरत है और ये एक कला भी है। भारतीय पिचों पर स्पिनरों की लाइन और लैंग्थ अलग होती हैं और उसे लेकर तालमेल बिठाना आसान नहीं हैं।”
भारत और इंग्लैंड शुरुआती दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेलेंगी और इसके बाद बाकी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में। भारत में मौसम गर्म रहेगा और इसका मतलब है कि विकेट भी सूखी होंगी।
मनिंदर ने कहा, “उदाहरण के तौर पर, एक बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर एक अच्छी विकेट पर आपकी लाइन ऑफ स्टंप की होगी जबकि टर्निंग विकेट पर उनकी लाइन लेग स्टंप की होगी। अच्छी विकेट पर जैसी इंग्लैंड में हैं, अगर आप लेग स्टंप पर गेंदबाजी करेंगे तो आपको मार पड़ेगी।”
इंग्लैंड तीन स्पिनर-मोइन अली, बेस और लीच को लेकर भारत आ रही है। इनमें से बेस और लीच ने पहले भारत का दौरा नहीं किया है। बेस और लीच ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें लीच ने 40 और बेस ने 27 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड को भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी 27 जनवरी तक चेन्नई में तैयार किए गए बायो सिक्योर बबल में प्रवेश करेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें