VIDEO: मार्टिन गप्टिल ने मैच के बाद ऑन कैमरा युजवेंद्र चहल को दी गाली

ऑकलैंड वनडे में भारत ने न्‍यूजीलैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज की.

Updated: January 26, 2020 5:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Martin Guptil Yuzvendra Chahal Twitter
Martin Guptil (R), Yuzvendra Chahal (L) @ Twitter

ऑकलैंड के इडन पार्क (Auckland T20I) में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ एक ऐसा वाक्‍या हुआ, जिसकी उन्‍होंने कभी सपने में भी उम्‍मीद नहीं की होगी.

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल 33(20) और टिम सेफर्ट 33(26) की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 132/5 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत ने ढ़ाई ओवर पहले ही मैच जीत लिया.

पढ़ें:- गणतंत्र दिवस पर विराट एंड कंपनी ने दिया जीत का तोहफा, 7 विकेट से जीता भारत

मैच के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. मैदान पर कमेंटेटर जतिन सप्रू भी मौजूद थे. न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गप्टिल के भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ बेहद अच्‍छे संबंध हैं.


युजवेंद्र चहल के हाथ में माइक था. वो जीत के बाद मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) के पास बातचीत के लिए गए. बातचीत की शुरुआत में ही गप्टिल ने चहल को गाली थी. इसके तुरंत बाद चहल ने उन्‍हें आवाज धीरे करके बोलने के लिए कहा. इसी बीच वहां मौजूद रोहित शर्मा दुब दबाकर हंसते हुए भाग निकले.

पढ़ें:- जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर फिदा हुए फैंस, शार्दुल ठाकुर का मजाक उड़ाया

माना जा रहा है कि गप्टिल को भारतीय भाषा में दी गई गाली का मतलब नहीं पता था. चहल से मस्‍ती करने के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी ने ही गप्टिल को चहल से इस तरह के शब्‍द बोलने के लिए कहा होगा.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.