
IND vs SA- Umesh Yadav की बजाए Ishant Sharma को मिलना चाहिए था मौका: Sanjay Manjrekar
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चोटिल मोहम्मद सिराज के स्थान पर उमेश यादव को मौका दिया है.

भारतीय टीम केपटाउन में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. भारत इस टेस्ट की प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं. पिछले टेस्ट में पीठ में ऐंठन के चलते बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापस लौटे हैं, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को चोटिल होने के कारण बाहर बैठना पड़ा है. कप्तान कोहली ने यहां सिराज की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका दिया है. हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा को भारत को यहां उमेश यादव के बजाए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को मौका देना चाहिए था. वह टीम में संतुलन लेकर आते.
Also Read:
भारतीय टीम ने जब टॉस जीतने के बाद अपने प्लेइंग XI का ऐलान किया, तो मांजरेकर उसमें इशांत शर्मा का नाम देखकर हैरान नजर आए. मांजरेकर क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर केपटाउन टेस्ट मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने टीम चयन पर कहा, ‘मैं इशांत शर्मा को इसलिए टीम में चाहता था क्योंकि वह संतुलन लेकर आते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि भारत ने जोहानिसबर्ग टेस्ट में काफी रन लुटाए थे क्योंकि वहां खेले चारों तेज गेंदबाज विकेटटेकर थे, जो स्टंप्स पर ही टारगेट करते हैं. बुमराह भी स्टंप्स पर निशाना साधते हैं, शमी और शार्दुल भी ऐसा ही करते हैं इसके चलते रन जाने के चांस भी रहते हैं. पिछले टेस्ट में भारत की परेशानी यही चीज रही थी.’
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘पिछले टेस्ट में हमारे तेज गेंदबाज रन नहीं रोक पा रहे थे. अगर इशांत शर्मा को यहां मौका मिलता तो बेहतर साबित होते क्योंकि वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदबाजी करने में भरोसा रखते हैं, जहां बल्लेबाज को धैर्य दिखाना पड़ता है. वह रनों पर लगाम लगाकर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते थे. खासतौर से वह लेफ्टहैंडर खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी लाइन लेंथ के साथ ज्यादा कारगर साबित होते हैं. इनफॉर्म डीन एल्गर के खिलाफ यह काफी काम आ सकता था.’
56 वर्षीय मांजरेकर हालांकि उमेश यादव (Umesh Yadav) के टीम में आने से निराश नहीं हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भले ही विदेशों में उमेश यादव का खास रिकॉर्ड न हो लेकिन हाल ही में जब उन्हें इंग्लैंड में खेलने का मौका मिला था, तो उन्होंने मुझे अपनी बॉलिंग से सुखद रूप से हैरान किया था. लेकिन मेरा मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में इशांत शर्मा का बेहतर कॉम्बिनेशन तैयार होता.’
हालांकि कप्तान विराट कोहली ने टॉस के वक्त ही साफ कर दिया था कि उमेश यादव को टीम में जगह उनकी बॉलिंग की लय को देखकर दी गई है. इसके अलावा वह बेहतरीन फील्डर्स में से एक हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. विराट ने साफ कहा कि उनके लिए यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम के पास अच्छी खासी तादाद में तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें