
IND vs SA: नस्लवाद के आरोपों से घिरे अफ्रीकी कोच Mark Boucher, CSA ने कमेटी बनाकर शुरू की जांच
मार्क बाउचर साउथ अफ्रीका की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके हैं. मौजूदा वक्त में वो अपनी राष्ट्रीय टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं.

साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) पर नस्लभेद (Racism) के मामले में कार्रवाई हो सकती है. उन्हें अपना पद तक गंवाना पड़ सकता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के आरोप पर बोर्ड ने एक कदम आगे बढ़ते हुए सीनियर अधिवक्ता टेरी मोटाऊ को कमेटी का चयरमैन नियुक्त किया है. ये कमेटी अनुशासन भंग किए जाने के आरोपों की जांच करेगी. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो बाउचर को पद से हटाया भी जा सकता है.
Also Read:
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के अध्यक्ष ने बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित बयान में कहा, “बोर्ड नस्लवाद और रंगभेद के चलते भेदभाव के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी को लेकर सजग है. मामले को गंभीरता से लेते हुए साउथ अफ्रीका के संविधान की रक्षा की जाएगी. इस जांच में यह साफ हो जाएगा कि किस स्तर तक यह आरोप सच्चे हैं. इसी आधार पर आगे अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे.”
बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम ने यह आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. 1995 से 2004 तक टीम में खेलने के दौरान उनके साथ यह घटना हुई थी. पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने भी उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया था. बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी.
मार्क बाउचर पर अगर आरोप सही साबित होते हैं तो फिर उनपर कार्रवाई होना तय है. माना जा रहा है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका उन्हें पद से भी हटा सकता है. हालांकि उनकी कोचिंग में इस वक्त साउथ अफ्रीका की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें