Top Recommended Stories

IND vs SL, 3rd T20I: कप्तान शनाका ने जड़ा शानदार अर्धशतक, श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया

IND vs SL, 3rd T20I Match: श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाकर भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया।

Published: February 27, 2022 9:24 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IND vs SL, 3rd T20I: कप्तान शनाका ने जड़ा शानदार अर्धशतक, श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया
दासुन शनाका (AFP)

कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की नाबाद 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी की वजह से धर्मशाला में रविवार को खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शनाका और चमिका करुणारत्ने के बीच 47 गेंदों पर शानदार 86 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा अवेश खान ने दो विकेट चटकाए। वहीं, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।

Also Read:

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटके लगे, क्योंकि सिराज और अवेश ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इस दौरान, पथुम निसानका (1) दनुष्का गुणथिलका (0) और चरित असलंका (4) भारतीय तेज आक्रमण के घुटने टेकते नजर आए, जिससे पावरप्ले में श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 18 रन बनाए।

इसके बाद, जनिथ लियानागे और दिनेश चंडीमल ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को संभाला और टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़े। लेकिन लियानागे (9) ज्यादा देर तक टिक न सके और बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। 9 ओवरों के बाद श्रीलंकाई टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 34 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी नजर आ रहे थे, क्योंकि श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ रहा था।

इस बीच, छठे स्थाना पर आए कप्तान दासुन शनाका ने चंडीमल के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए। लेकिन पटेल की गेंद पर चंडीमल (25) वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए। इसी के साथ कप्तान शनाका और चंडीमल के बीच 22 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। 13 ओवरों के बाद 66 रनों पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आए चमिका करुणारत्ने ने कप्तान शनाका के साथ मिलकर श्रीलंका को संकट से उभारने का काम किया। इस बीच, दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरो, जिससे 16 ओवरों के बाद श्रीलंकाई टीम ने पांच विकेट गंवाकर 90 रन बनाए। कप्तान शनाका एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर आए।

उन्होंने चौके और छक्कों की बारिश करते हुए 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिससे 20 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन पहुंच गया। कप्तान शनाका नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 38 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, तो वहीं, करुणारत्ने भी 19 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 9:24 PM IST