
IND vs WI, 1st ODI: अहमदाबाद में Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि, बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरी टीम इंडिया
IND vs WI, 1st ODI भारत-वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम मशहूर गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए बांग पर काली पट्टी बांधकर उतरी है.

India vs West Indies, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन हो गया था. देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर के निधन पर भारत सरकार ने देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा.
Also Read:
भारतीय क्रिकेट टीम ने दी श्रद्धांजलि
दिवंगत गायिका को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह कदम उठाया है. तीन मुकाबलों की सीरीज के शुरुआती मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं.
भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है. युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वॉल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है.
India Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
West Indies Playing XI: ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकलस पूरन (विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकिल हुसैन.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें