
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Shreyas Iyer Superman Catch: ब्रायन लारा स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले में गुरुवार को भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का सुपरमैन अवतार नजर आया. बाउंड्री लाइन पर उन्होंने डाइव लगाकर बाउंड्री पर छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका. उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम पांच रन बचाए. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
यह वाक्या पांचवें ओवर में सामने आया. विंडीज का स्कोर चार ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 32 रन था. अश्विन ने पांचवें ओवर की शुरुआत की. निकोलस पूरन ने अश्विन के ओवर की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर मिड विकेट और लांग ऑन के बीच में छक्के के लिए बॉल को उड़ाया. श्रेयस कुछ दूरी पर मौजूद थे. वो बाउंड्री पर बॉल के पास पहुंचे. बॉल छक्के के लिए जा रही थी लिहाज वो सुपरमैन की तरह डाइव मारकर बाउंड्री के अंदर गए और बॉल को वापस लाइन की इस तरफ फेंक दिया.
Well, that’s a SUPERMAN move by @ShreyasIyer15!
Watch the India tour of West Indies, only on #FanCode👉https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/GuC3MbdwzV
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
छक्का रोकने के बाद वो वापस गेंद के पास आए और उसे अश्विन को थमा दिया. इस दौरान पुरन भाग कर दो रन ले चुके थे. इस तरह अय्यर ने टीम के लिए अहम चार रन बचाए. श्रेयस अय्यर मैच में चार गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर आउट हुए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वेस्टइंडीज 122/8 रन ही बना पाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें