
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul unfortunate run-out) बुधवार को अपनी ही कॉल पर रनआउट हो गए. खासबात ये है कि जिस समय भारत ने राहुल का विकेट गंवाया उस वक्त वो अपने अर्धशतक से महज एक रन दूर थे. तालमेल की जरा सी चूक के चलते राहुल अपने खाते में एक 50 प्लस स्कोर डाल पाने से चूक गए. हालांकि आउट होने तक वो सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत को संकट से उबार चुके थे.
भारत ने महज 43 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से राहुल और यादव के बीच 91 रन की अहम साझेदारी बनी और टीम बेहतर स्थिति में पहुंच सकी. 30वें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने कवर ड्राइव शॉट खेला. गेंद फिल्डर से दूर थी. ऐसे में राहुल ने ही दूसरे रन की कॉल की. हालांकि पिच के बीच में आने के बाद उनके और सूर्यकुमार के बीच रन पूरा करने को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिली. अंत में केएल अपना रन पूरा करने के लिए आगे बढ़े लेकिन तबतक शाई होप गिल्लियां बिखरे चुके थे.
केएल राहुल वैसे तो खुद सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते हैं लेकिन वनडे में मिडल ऑर्डर में खेलते हुए उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. अगर साल 2020 के बाद से उनकी पिछली 12 वनडे पारियों पर नजर डालें तो वो इस दौरान 69 की शानदार औसत से 623 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक भी आए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें