
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वीन्स पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो इसका श्रेय काफी हद तक मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस आय्यर और संजू सैमसन को भी जाता है. महज 79 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद दोनों ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की और स्कोर को 178 तक लेकर पहुंचे. अय्यर ने इस दौरान 71 गेंदों पर 63 और संजू ने 51 गेंदों पर 54 रन ठोक दिए.
मैच के बाद श्रेयस प्रेस वार्ता का हिस्सा थे. इस दौरान वो बताना चाहते थे कि वनडे सीरीज से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ नेट सेशन से उन्हें काफी मदद मिली. ऑफ द फील्ड मेहनत के कारण ही ऑन द फील्ड उन्हें अच्छे प्रदर्शन में मदद मिली. प्रेस वार्ता के दौरान अय्यर ने गलती से अंग्रेजी के रेप्लिका शब्द का इस्तेमाल कर दिया. जिसका मतलब होता है डुप्लिकेट कॉपी. उन्होंने कहा, “मैदान में मैंने जो भी किया वो ऑफ द फील्ड मेहनत की (रेप्लिका) डुप्लिकेट कॉपी है.”
pic.twitter.com/L02HTmLdta
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 25, 2022
श्रेयस अय्यर को हालांकि तुरंत ही अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने कहा, “रेप्लिका सही शब्द नहीं है.” साथ ही वो उसके स्थान पर सही शब्द नहीं ढूंढ़ पाए. उन्होंने बात को स्पष्ट करते हुए कहा, “आप जो भी मैदान पर हमें करते हुए देखते हो वो ऑफ द फील्ड मेहनत का नतीजा है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें